#BiparjoyCyclone

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर।  चक्रवाती तूफान बिपरजॉय  #BiparjoyCyclone गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में तबाही का मंजर छोड़ गया जहां कम से कम 22 लोग घायल हो गए और 940 गांवों में बिजली की आपूर्ति को नुकसान पहुंचा तथा समुद्र के पास निचले इलाकों में बाढ़ आ गयी।

 

 

 

 

बिपरजॉय के असर से यहाँ 115 से 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के कारण कच्छ और सौराष्ट्र के 900 गांवों में 20 बिजली के खंभे और 524 पेड़ गिरे हैं। वहीं 23 पशुओं की मौत हुई है। द्वारका में सबसे अधिक 23 पेड़ गिरे हैं और अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कच्छ क्षेत्र अभी भी बिपरजॉय के कहर से जूझ रहा है और यहां शुक्रवार की सुबह तेज हवाएं और बारिश होती रही।

 

 

 

 

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अगले 24-48 घंटों के लिए क्षेत्रीय मौसम को प्रभावित करता रहेगा, जिससे उत्तरी गुजरात और दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश होगी।

 

 

 

 

बिपरजॉय तूफान राजस्थान में प्रवेश कर गया है। जालोर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर, राजसमंद व अजमेर होता हुआ ये नागौर, सीकर, जयपुर, चूरु व अलवर होता हुआ प्रदेश को क्रॉस करेगा।

 

 

 

 

जालोर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर, राजसमंद व अजमेर होता हुआ ये नागौर, सीकर, जयपुर, चूरु व अलवर होता हुआ प्रदेश को क्रॉस करेगा। इस दौरान कई जिलों में हल्की तो कहीं भारी से अति भारी बारिश होगी। जिसका असर प्रदेश में रविवार तक जारी रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलग- अलग जिलों के लिए रेड, ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।

 

 

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बिपरजॉय के असर से शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर व उदयपुर के कुछ इलाकों तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभागों के अनेक स्थानों पर बरसात होगी। केंद्र ने इस संबंध में आज जालौर व बाड़मेर जिलों में 60 से 70 किमी गति की तेज हवाओं के साथ अत्यधिक भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है।

 

 

 

 

इसी तरह सिरोही, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और पाली जिले में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली हवाओं के साथ अति भारी बरसात का ऑरेंज तथा पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनंू, प्रतापगढ़, राजसमंद तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में मेघगर्जन व तेज हवाओं के साथ बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है।

 

 

 

 

अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर व टोंक में मेघगर्जन पर वज्रपात के साथ हल्की से भारी बरसात का येलो अलर्ट है तथा अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर व पाली जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page