hellobikaner.in

Share

अजमेर, hellobikaner.in  राजस्थान के ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह विकास के मुद्दों पर बातचीत करने के बजाय देश प्रदेश में जहां भी चुनाव होने है अफवाहें फैलाकर माहौल खराब कर रहे है।

 

 

 

 

अजमेर आए मीणा ने आज यहां कहा कि वह राज्य में विपक्ष का धर्म भी नहीं निभा पा रहे है और राज्य की जनता को सपने दिखाने का काम करते है। भाजपा की जयपुर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि मैं नड्डा जी से मांग करता हूँ कि वे ईस्ट कैनाल को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराएं और इस पर तेजी से काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता जनता के हितों में विकास के मुद्दों से अलग ध्यान भटकाने का करते हैं।

 

 

 

 

 

मीणा ने अजमेर में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनता के बीच ईमानदारी से काम करें और विभागीय योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले इसको सुनिश्चित करें। इससे पहले अजमेर के ब्यावर रोड स्थित चंद्रवरदाई खेल मैदान पर आयोजित राजीविका मिशन कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं से संवाद किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page