हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों एवं विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के शासन में भ्रष्टाचार, कुशासन, लचर कानून व्यवस्था एवं महिला अत्याचार को लेकर आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा एवं उचित कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए और पैदल मार्च निकालकर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जोशी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ , सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा, रामचरण बोहरा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी सहित अन्य कई सांसद और कई विधायक शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिला एवं दलित उत्पीड़न और आपदा कुप्रबंधन के संबंध में ज्ञापन दिया।
प्रतिनिधिमंडल के राज्यपाल से मिलने के बाद मिश्र ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनके संज्ञान में लाए विषयों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा। राज्यपाल ने मूल ज्ञापन के साथ मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं पर समयबद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है।
गहलोत राज में व्याप्त भ्रष्टाचार, कुशासन, लचर कानून व्यवस्था एवं महिला अत्याचारों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के विधायकों एवं सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय से राजभवन तक पैदल मार्च निकालकर राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी को ज्ञापन सौंपा तथा… pic.twitter.com/0WrV2cDhbO
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 23, 2023
उल्लेखनीय है कि डा किरोड़ी लाल मीणा ने हाल में राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी एवं एक आईएएस अधिकारी पर केन्द्र की जल जीवन मिशन योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों को लेकर बीस हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया और मंगलवार को इस मामले में अशोक नगर थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर परिवादी के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे और गुरुवार को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर चाकसू थाने ले गई और धरना हटा दिया गया था। इसके बाद राजेन्द्र सिंह राठौड़ भी चाकसू थाने पहुंचे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया गया था।