हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। पुष्टिकर शैक्षणिक एवं खेलकूद आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में खेले जा रहे पुष्करणा चैलेंज कप में आज दो सेमीफाइनल मैच खेले गए।
पहले हम दूसरे सेमीफाइनल की बात करेंगे क्युकी इस मैच में दोनों ही टीमों जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। दोनों ही टीमों ने दर्शकों दिल जीत लिया। यह मैच बीजीसी जूनियर और पुष्करणा एकेडमी के बीच खेला गया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में पल पल खेल बदलता नजर आया। कहने को तो मैच पुष्करणा समाज की दो टीमों के बीच हो रहा था लेकिन देखने वालों को यह मैच किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले से कम नही लगा। यह मुकाबला पुष्करणा एकेडमी ने जीता लेकिन बी जी सी जूनियर की हार के बाद भी दर्शकों ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बी जी सी ने 20 ओवर में 112 रन 10 विकेट खोकर बनाए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पुष्करणा एकेडमी 113 रन 9 विकट खोकर बना लिए। खेल अंतिम ओवर तक चला। पुष्करणा एकेडमी के ज्ञान प्रकाश पुरोहित ने दबाव में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अंतिम दो ओवरों में बड़े हिट लगाकर मैच का पाशा पलट दिया। इस प्रकार पुष्करणा एकेडमी ने यह मैच जीता। मैन ऑफ द मैच विनीत व्यास रहे।
पहला सेमीफाइनल मैच मां लटियाल फलोदी और पुष्करणा यंग स्टार के बीच मैच खेला गया पहले बल्लेबाजी करती हुए करते हुए मां लटियाल फलोदी ने 125 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाये इस लक्ष्य पीछा करते हुए हो पुष्करणा यंग स्टार 103 रन ही बना सकी। इस प्रकार फलोदी ने 22 रन से यह मैच जीता । मैन ऑफ द मैच हितेश जोशी रहे।
आयोजकों ने बताया की 13 जनवरी को पुष्करणा एकेडमी और मां लटियाल फलोदी के बीच दूधिया रोशनी में नाइट खेला जाएगा। 12 जनवरी को रेस्ट रखा गया है। इस महा फाइनल मुकाबले को देखने पुष्करणा समाज के कई गणमान्य जन पधारेंगे।
आज के दोनो मैचों में अतिथि के रूप में केन्नू कल्ला, दाऊ लाल ओझा, संजय आचार्य, शुभम हर्ष, मुकुंद पुरोहित और सूरज भान रंगा और महेंद्र व्यास मौजूद रहे।