hellobikaner.in

Share

भीषण गर्मी में हमारे जवान अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक सरोकार भी निभाते हैं- कमांडेंट हेमंत यादव

 

खाजूवाला (दलीप) hellobikaner.in खाजूवाला सीमा सुरक्षा बल अपनी ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक सरोकार भी निभाती आ रही है शुक्रवार को 114 बटालियन सीमा सुरक्षा बल गाजिवाला मुख्यालय के सामने कमांडेंट हेमंत यादव के निर्देशन में और डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह की देखरेख में BSF जवानों ने बीएसएफ कैंप के सामने से गुजरने वाले हर राहगीर और यात्रीयों को ठंडा शर्बत पानी पिलाकर राहत दी।

 

 

BSF की 114वीं बटालियन के जवानों ने सुबह शर्बत बनाना शुरू कर दिया। वहां से गुजरने वाला हर राहगीर ने शर्बत पीकर ठंडा महसूस किया। कमांडेंट हेमंत यादव ने कहा कि इस भीषण गर्मी में हमारे BSF के जवान अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक सरोकार भी निभाते हैं,जवानों ने राहगीरों के लिए यह एक छोटा सा प्रयास किया है।

 

 

हमारे जवानों ने दिन में गुजरने वाले हर राहगीर को रोका और गर्मी में थोड़ी राहत देने के लिए उन्हें ठंडा शर्बत पानी पिलाया। जवानों ने यात्री बसों, टैक्सियों, बाइक सवारों सहित पैदल चलने वालों को शर्बत वितरित किया तथा इस अवसर पर महिला जवानों ने भी अपना सहयोग दिया। इसका सैकड़ों लोगों ने फायदा उठाया और राहिगीरों ने बीएसएफ की 114 बटालियन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page