hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com बीकानेर  राजस्थान में बिपरजॉय तूफान की एंट्री के साथ ही बीकानेर के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। आम लोगों को तुफान के समय घर मे रहने की सलाह दी गई है, वहीं खुले में पड़े सामान को सुरक्षित स्थान पर रखने की चेतवानी जारी की गई है।

 

 

 

दरअसल, बीकानेर में शुक्रवार को तेज बारीश और शनिवार को बहुत तेज बारिश की आंशका पुर्व में जताई जा चुकी है। शुक्रवार सुबह तक बादलों की आवाजाही कुछ खास नहीं रहने से राहत की सांस ली जा रही है उधर भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ के जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि तुफान के बीच कोई धुसपैठ नहीं करें।

 

 

 

 

मौसम विभाग की ओर से चेतवानी बीकानेर संभाग में 16 से 18 जून तक लगातार बारिश होने की संभावाना जाताई गई है। इसमें 16 व 17 को बीकानेर जिले में बारिश की आशंका जताई है फिलहाल जिस तरह बारिश की उम्मीद नहीं की जा रही है। सुबह दस बजे मौसम विभाग की ओर से जारी चेतवानी में भी बीकानेर का ज्रिक नहीं किया गया मौसम विभाग ने जैसलमेर, बाडमेर, नागौर, जालौर, पाली, सिरोही व जोधपुर में तेज बारिश की आंशका जताई है।

 

 

 

बीकानेर में गूरूवार को बिपरजॉय का कुछ असर देखने को मिला था। एक बार आंधी शुरू हुई और हल्की बूंदाबादी भी जयपुर रोड पर हुई। कुछ देर में आंधी और बारिश दोनों गायब हो गए रात में मौसम साफ रहा। सुबह दस बजे बाद बादल तो आए लेकिन बिना बरसे ही रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page