सादुलपुर, ( श्याम जैन ) पुलिस महा निरीक्षक बीकानेर एवं जिला पुलिस अधीक्षक चूरू के निर्देश पर हरियाणा सीमा पर स्थित राजगढ़ क्षेत्र में भी रविवार को ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में तीन हिस्ट्रीशीटरों को पकड़कर स्थानीय एसडीएम के समक्ष पेश किया गया। एसडीएमए उन्हें नेक चलनी के लिए पाबंद किया गया है।
थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा के नेतृत्व में रविवार को सुबह सुबह राजगढ़ शहर सहित राघा बड़ी, लसेड़ी, मिठड़ी पट्टा, राघा छोटी आदि 18 स्थानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई। यह छापामार कार्यवाही गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान तहत की गई।
दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर मिठडी पट्टा गांव के हिस्ट्रीशीटर रविंद्र उर्फ नरसी मेघवाल, ढंढाल शेरा गांव के हिस्ट्रीशीटर राजगढ़ में रहने वाले राजकुमार उर्फ धोलियो जाट तथा संपत नेहरा गैंग के सदस्य लसेड़ी गांव के निवासी बिल्कुपाल जाट को दबोचा गया। इन तीनों को नेक चलनी के जमानत मुचलकों पर एसडीम राजगढ़ द्वारा जमानत दे दी गई बताई गई है।