कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट का नया मामला आया सामने
इस्लामाबाद, hellobikaner.in पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने जो तबाही मचाई उसकी भरपाई कई सालों तक नहीं होगी ये सब को पता है। कोरोना वायरस ने समय-समय पर अपना रूप बदल का पूरी दुनिया को बड़ा नुकसान पहुचाया है।
पाकिस्तान में सोमवार को ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट का एक नया मामला सामने आया। इस्लामाबाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) की जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
एनआईएच ने ट्वीट किया, “ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि की गयी। अब तक कई देशों में इस नए वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़ चुकी है।” गौरतलब है कि एनआईएच ने लोगों को कोरोना टीकाकरण और बूस्टर डोज लेने की भी सलाह दी है।