बीकानेर hellobikaner.in राजस्थान में कोरोना के बाद कक्षा 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाए 16 अप्रैल से शुरू हो रही है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया था लेकिन प्रचंड गर्मी को देखेते हुए इस परीक्षा कार्यक्रम में थोड़ा सा बदलाव किया गया है।
जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल से शुरू होने वाली पांचवी ओर आठवीं बोर्ड की परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से तय किया गया था। भयंकर गर्मी में दोपहर की चिलचिलाती धूप में नोनिहालो के हाल बेहाल होने तय थे। ऐसे में पूरे राज्य में हुए विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने समय मे बदलाव कर दिया है।
अब नए संशोधित आदेशो के अनुसार पांचवी की जो परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 तक होनी थी वह अब सुबह 7.30 से 10 बजे तक होगी। इसी प्रकार आठवी कक्षा की परीक्षा पहले 2 बजे से शुरू होकर 4.30 बजे तक होनी थी लेकिन अब यह परीक्षा 10.30 बजे से 1.50 बजे तक आयोजित होगी।