Share

बीकानेर। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए अपने सभी स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिए है पीएम मोदी और योगी की प्रदेश के दौरों के कार्यक्रम तय चुके है। आज बीकानेर में योगी और राजे दोनों के दौरे है। अभी अभी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नापासर पहुंच चुकी है। यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का छोटा से छोटा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बन सकता है।

राजे ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी के नेता भारत माता के नारों को रूकवाकर सोनिया गांधी के नारे लगवा रहे है। इससे पहले सीएम राजे का स्थानीय बीजेपी नेतागण व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बता दें कि नापासर में सभा पूरी होने के बाद सीएम राजे हेलीकॉप्टर से छत्तरगढ़ जाकर खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। छत्तरगढ़ से रावला के लिए रवाना होगी।

इसी दिन श्री डूंगरगढ़ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा है। दोपहर ढाई बजे होने वाली इस सभा के लिए डूंगरगढ़ में तैयारियां शुरू हो गई है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page