चूरू hellobikaner.com जिला कलक्टर संदेश नायक ने राजस्थान प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ जयपुर के सलाहकार को पत्र लिखकर सऊदी अरब के अल जुबेर शहर में फंसे चूरू जिले के युवकों की मदद के लिए कहा है।
पत्र में कहा गया है कि 13 युवकों ने सोशल मीडिया पर विडियो अपलोड कर भारत सरकार से मदद मांगी है, जिसके अनुसार करीब 4 माह पूर्व एजेंट की ओर से उनको अहसास अल्फार कम्पनी में नौकरी का झांसा देकर सऊदी अरब भिजवाया गया था लेकिन वहां पहुंचने के बाद पता चला कि उनको किसी ठेकेदार के पास भेजा गया है।
बीकानेर में एक और पॉजिटिव मरीज आया सामने
बिना परीक्षा लिए ही अस्थाई रूप से 10 वीं व 12 वीं के स्टूडेंट्स को किया जाए क्रमोन्नत – खैरीवाल
युवकों को 2 महीने काम करने के बाद भी सैलरी नहीं दी गई और किराये के कैम्प से भी निकाल दिया गया। इनमें से सात युवक चूरू जिले के हैं। जिले के सात युवक – पवन सुथार (सरदारशहर), आनंदीलाल, विजय कुमार, जाकिर मेघसर (चूरू), मोहम्मद हुसैन (तारानगर), इमरान व अकबर (सुजानगढ) के निवासी हैं। जिला कलक्टर ने सलाहकार से कहा है कि वे सऊदी अरब में जिले के 7 युवकों की मदद करें।