Share

कोलायत / बीकानेर (धर्मेश पुष्करणा)।  एंकर – उपखंड क्षेत्र कोलायत के झझु की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में पाँच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादन कार्य योजना शिविर का समापन किया गया । सविता अग्रवाल A.C.B.O व् समस्त अतिथियों. ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि जगदीश सिंह शेखावत थानाधिकारी कोलायत रहे। विशिष्ठ अतिथि खिंयाराम सैन और महेंद्र सेठिया थे।

वीओ – बैंक मैनेजर मनोज कनोजिया ने SBI की जानकारियां दी। खींयाराम सैन ने मंच पर कहा कि ये सभी गतिविधिया हमेशा करनी चाहिए । बेटी बचाओ के बारे में ध्यान आकर्षित किया । महेन्द्र सेठिया ने छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जगदीश सिंह ने अनुशासन के प्रति जागरूक रहने की बात कही। SHO ने कहा कि बच्चे मोटरसाइकिल का उपयोग करते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करे। जागरूक होने के बारे में बच्चों को atm के नम्बर किसी को नही बताने के लिए कहा।

यह भी पढ़े :  

About The Author

Share

You cannot copy content of this page