Share

क्र.सं. , नाम,  विशेष उपलब्धि

01 श्री शैलेन्द्र देवड़ा, अति. जिला कलक्टर, नगर, बीकानेर विधानसभा चुनाव, समस्त प्रशासनिक कार्य एवं केन्द्र व राज्य की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अत्यन्त प्रशंसनीय कार्य कियां
02 सुश्री महज़बीन, गाइड रेंजर महामहिम राष्ट्रपति महोदय से रेंजर गाइड विभाग में अवार्ड प्राप्त किया है। राजस्थान राज्य भारत स्काउट विभाग में स्थानीय संघ, बीकानेर के मार्फत राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर, मण्डल स्तर, जिला स्तर तथा स्थानीय स्तर पर स्काउट गाइड गतिविधियों में बीकानेर का प्रतिनिधित्व किया।
03 रूचिका राजपुरोहित, पुत्री श्री राजेन्द्र सिंह, छात्रा, राज.महारानी बा उ.मा विद्यालय, बीकानेर
सॉफट बॉल खिलाड़ी 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय सॉफट बॉल प्रतियोगिता, जोधपुर 2018-19 दिनांक 02 से 06.01.19 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
04 प्रगति सिंह पड़िहार, पुत्री श्री प्रताप सिंह, छात्रा, राज.महारानी बा उ मा वि,बीकानेर सॉफट बॉल खिलाड़ी 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय सॉफट बॉल प्रतियोगिता, जोधपुर 2018-19 दिनांक 02 से 06.01.19 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
05 सन्नू नायक, पुत्री श्री रामलाल, छात्रा, राज.महारानी बालिका उ मा विद्यालय, बीकानेर सॉफट बॉल खिलाड़ी, बीकानेर 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय सॉफट बॉल प्रतियोगिता, जोधपुर 2018-19 दिनांक 02 से 06.01.19 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
06 पारूल चौधरी, पुत्री स्व.श्री महेन्द्र चौधरी, छात्रा, सोफिया सी से स्कूल, बीकानेर साॉफट बॉल खिलाड़ी, बीकानेर 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय सॉफट बॉल प्रतियोगिता, जोधपुर 2018-19 दिनांक 02 से 06.01.19 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
07 मेघना श्री चौहान पुत्री श्री प्रमोद सिंह चौहान, छात्रा महारानी किशोरीदेवी गर्ल्स स्कूल,सॉफट बॉल खिलाड़ी, बीकानेर 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय सॉफट बॉल प्रतियोगिता, जोधपुर 2018-19 दिनांक 02 से 06.01.19 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
08 हर्षित मिश्रा पुत्र श्री सुबोध मिश्रा छात्र, आरएसवी हायर सेकेण्डरी स्कूल, सॉफट बॉल खिलाड़ी, बीकानेर 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय सॉफट बॉल प्रतियोगिता, जोधपुर 2018-19 दिनांक 02 से 06.01.19 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
09 प्रबल प्रताप सिंह पुत्र श्री कान सिंह परिहार, छात्र राज.मेजर जेम्स थॉमस सी से स्कूल, बीकानेर सॉफट बॉल खिलाड़ी, बीकानेर 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय सॉफट बॉल प्रतियोगिता, जोधपुर 2018-19 दिनांक 02 से 06.01.19 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
10 राजू बर्मन पुत्र श्री ज्यातिष बर्मन, छात्र राज. मेजर जेम्स थॉमस सी से स्कूल, सॉफट बॉल खिलाड़ी, बीकानेर 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय सॉफट बॉल प्रतियोगिता, जोधपुर 2018-19 दिनांक 02 से 06.01.19 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
11 विनोद पुत्र श्री मिसरा राम, छात्र राज.मेजर जेम्स थॉमस सी से स्कूल, बीकानेर, सॉफट बॉल खिलाड़ी, बीकानेर 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय सॉफट बॉल प्रतियोगिता, जोधपुर 2018-19 दिनांक 02 से 06.01.19 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
12 निखिल सैनी, पावर लिफटर, पुत्र श्री बाबूलाल, छात्र, बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज, बीकानेर  18 से 24 सितम्बर 2018 तक दुबई में आयोजित एशियन गेम बैंच प्रेस सब जुनियर प्रतियोगिता में एक रजत व एक कांस्य पदक प्राप्त किया। अलवर में सबजुनियर प्रतियोगिता 2018 में स्वर्ण पदक। नेशनल प्रतियागिता आन्ध्र प्रदेश 2018 में रजत पदक। सीनियर व सब जुनियर प्रतियोगिता उदयपुर 2018 में स्वर्ण पदक जीता। अन्य प्रतियोगिताओं में भी शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
13 मंगेज सिंह कबबडी खिलाड़ी, पुत्र श्री मोकम सिंह, छात्र राज हायर सेकेण्डरी स्कूल, बेरासर नोखा, बीकानेर एशियन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2018 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
14 रोहित नारायण स्वामी, किशोर आविष्कारक, बीकानेर  कक्षा 09 के विद्यार्थी ने स्कूल से मिले विज्ञान विषय पर मॉडल के रूप में बहुचर्चित गो कार्ट कार बनाई जिससे 1 लीटर पेट्रोल में 50 का माईलेज देती है, इस पर सांसद महोदय द्वारा ब्ैप्त् में इस प्रोजेक्ट को फॉरवर्ड किया। साथ ही, इलैक्ट्रोमेग्नेटिक क्रेन किलोग्राम क्षमता की कोलाइडोस्कोप, इंडक्शन चूल्हा, फायर अलार्म आदि बनाए।
15 डॉ.अजय कपूर, उप अधीक्षक, पी.बी.एम. एवं सम्बद्ध चिकित्सालय, बीकानेर स्मार्ट हॉस्पीटल मैनेजमेंट का सराहनीय कार्य किया। चिकित्सीय सेवाओं के साथ प्रशासनिक कार्य भी पूर्ण दक्षता के साथ संपादित किया। आपातकाली परिस्थितियों में अत्यन्त सराहनीय, प्रशंसनीय कार्य किया।
16 श्री माणकलाल पुरोहित, अतिरिक्त निजी सचिव, जिला कलक्टर कार्यालय, बीकानेर निजी शाखा से संबंधित समस्त कार्यों के साथ ही अतिविशिष्ठ व्यक्तियों की यात्रा, विधानसभा चुनाव एवं अन्य प्रशासनिक कार्य पूर्ण मेहनत, लगन व निष्ठा से संपादित किया।
17 श्री मनोज कनोजिया, शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, झझू शाखा, तहसील कोलायत, जिला बीकानेर किसान ऋण माफी योजना में पारदर्शिता एवं जागरूकतापूर्वक कार्य करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया।
18 श्री किशन कुमार पुरोहित, वरिष्ठ सहायक, चुनाव शाखा, कलक्टर कार्यालय, बीकानेर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों को अत्यन्त मेहनत, लगन, कुशलता एवं सफलतापूर्वक संचालन किया।
19 श्री भवानी शंकर आचार्य, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, बीकानेर संभाग मंत्रालयिक एवं वरिष्ठ अध्यापकों की डीसीपी, एसीपी, स्थायीकरण व स्थिरीकरण संबंधी कार्यों के निष्पादन/संपादन, समयबद्ध कार्य निष्पादन की संस्कृति को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
20 डॉ.बिजेन्द्र कुमार बिनावरा, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, फिजियोलॉजी विभाग, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर महाविद्यालय की शोध कमेटी के सचिव तथा एम.डी. व पीएच.डी. विद्यार्थियों के लिये निर्देशक के रूप में प्रशंसनीय कार्य कियां महाविद्यालय के ऑडिटोरियम, एन्टी रेगिंग स्क्वॉड, सहित विभिन्न समितियों में सदस्य के रूप में सराहनीय कार्य किया। राजकीय कार्य के साथ साथ पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई।
21 श्री ब्रज वल्लभ बिस्सा पुत्र श्री द्वारका प्रसाद पशुपालन एवं गौसंरक्षक पशुपालन एवं गौपालक संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। पश्ुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय एवं अन्य संस्थाओं द्वारा सराहना।
22 श्री अशोक मूंधड़ा समाजसेवी देशनोक  अपना घर आश्रम, अपना घर वृद्धाश्रम के संस्थापक ट्रस्टी व सचिव। ये आश्रम मंदबुद्धि,मनोरोगी,लावारिस,पीड़ित,घायल मानवता की सेवा के क्षेत्र में कार्यरत हैं। श्री करणी आवास योजना देशनोक के संचालक एवं व्यवस्थापक, वीरा सेवा सदन के संस्थापक ट्रस्टी एवं सचिव। भामाशाह के रूप में सराहनीय कार्य।
23 श्री बिशनाराम सियाग, रक्तदान प्रेरक, बीकानेर आमजन को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने के लिये निरन्तर शिविरों का सफल आयोजन किया। अब तक 10 शिविरों का आयोजन किया जिनमें कुल मिलाकर 3166 यूनिट रक्त संग्रहण कराते हुए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
24 श्री एम.यूसुफ शेख, कार्टूनिस्ट गत 35 वर्षों से निरन्तर देश की पत्र पत्रिकाओं में कार्टून प्रकाशित। देश भर के 121 विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में कार्टूनों का प्रकाशन। प्रतिष्ठित व्यक्तियों के कैरिकेचर तैयार कर भेंट किये। अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मान एवं सराहना।
25 श्री प्रतीक झा, वरिष्ठ सहायक, नगर निगम, बीकानेर विभिन्न अनुभागों में रहते हुए लिपिक वर्गीर्य कार्य को पूर्ण दक्षता, ईमानदारी एवं कर्त्तव्यनिष्ठा से निर्वहन किया।
26 श्री अलताफ खान खोखर, टेलिकॉम मैकेनिक बीएसएनएल, जीएमटीडी बीकानेर  राजकीय कार्य के पूर्ण मेहनत, लगन, निष्ठा व कर्त्तवयपारायणता से किया। राजकीय कार्य के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता निभाई।
27 श्री अक्षय कुमार आचार्य, कनिष्ठ सहायक, कार्यालय अधीक्षक, पीबीएम चिकित्सालय बीकानेर पोस्टमॉर्टम, एम.एल.सी. व समस्त प्रकार के मेडिकल बोर्ड से संबंधित कार्यों को अत्यन्त सराहनीय रूप से किया। विधानसभा प्रश्नों के जवाब, बैठक सूचनाओं का संकलन, विडियो कॉन्फ्रेंसिंग संबंधी सूचनाओं के संकलन में प्रशंसनीय कार्य किया।
28 सुश्री अरीना जैन, प्रभारी राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, मोबाईल फोरेंसिक यूनिट, बीकानेर वर्ष क2017-18 में बीकानेर में घटित गंभीर आपराधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु फोरेंसिक तकनीकों का उपयोग कर पुलिस टीम को योगदान दिया। साथ ही विष अनुभाग क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वर्ष 2016-17 के पेंडिंग प्रकरणों के निस्तारण में सराहनीय कार्य किया।
29 श्री विक्रम सिंह शेखावत, परिचालक, कार्यालय मुख्य प्रबंधक, राज राज्य पथ परिवहन निगम, बीकानेर महिला यात्री के स्वर्ण आभूषण जो बस में गिर गये थे, उन्हे वापिस लौटा कर ईमानदारी का परिचय देते हुए अत्यन्त सराहनीय कार्य किया।
30 श्री सुधांशु शर्मा, फार्मासिस्ट, मेडिकल कॉलेज ड्रग वेयरहाउस, राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन लिमिटेड, बीकानेर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के अन्तर्गत सम्पूर्ण जिले में दवाईयों की समुचित उपलब्धता तथा उचित भण्डारण का सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया।
31 श्री पदम सिंह सोलंकी, वरिष्ठ सहायक, निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर 9058 वरिष्ठ अध्यापक पदों के आशार्थियों के मण्डल आवंटन के कार्य को अल्प समय में पूर्ण करने में अत्यन्त सराहनीय योगदान प्रदान किया जिसके कारण जिससे नियुक्ति की जा सकी। कम्प्यूटर कार्य में दक्ष व निष्ठावान कार्मिक।
32 श्री अवधेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक, राज.आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, खारिया बास कोलायत विज्ञान शिक्षण का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत। स्वच्छ भारत, बालिका शिक्षा, साक्षरता, शैक्षणिक आदि अन्य गतिविधियों में भी प्रशंसनीय कार्य किया।
33 श्री अश्विनी कुमार रंगा, सहा.प्रशा.अधि., निदेशालय राज.राज्य अभिलेखागार, बीकानेर संस्थापन विभाग में गत वर्षों में निष्ठा व परिश्रम से कार्य किया।
34 श्री जीतेन्द्र राजवंशी, कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी, कार्यालय महाप्रबंधक, दूर संचार, बीकानेर दिव्यांग होने के बावजूद कार्य के प्रति पूर्णतया समर्पित निष्ठावान कार्मिक जो प्रतिदिन 17 घंटे की राजकीय सेवा प्रदान करते हैं एवं अन्य कार्मिकों के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। उत्कृष्ट तकनीकी ज्ञान के बल पर डेढ लाख बीएसएनएल मोबाईल उपयोगकर्ताओं की शिकायतों का निवारण करते हैं।
35 श्री सुरेश कुमार बान्दड़ा, भूअभिलेख निरीक्षक, तहसील भूअभिलेख, बीकानेर क्प्स्त्डच् का उत्कृष्ट कार्य किया। चुनाव व प्रशासनिक कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका रही। भूअभिलेख निरीक्षक के रूप में भी उत्कृष्ट सेवा प्रदान की। पटवार प्रशिक्षणशाला में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की।
36 श्री जाकिर हुसैन उस्ता कनिष्ठ अनुदेशक, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बीकानेर विभागीय योजनाओं के अतिरिक्त ब्प्ैब्व् ;प्ज् म्ेमदजपंसद्ध  एवं म्दहसपे ैजतवबा ब्वनतेम ंदक व्दसपदम क्पहपजंस ब्सें कार्य किया। एनसीवीटी पाठयक्रमानुसार प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए अनेक प्रशिक्षणार्थियों का विभिन्न विभागों में चयन में सहयोग प्रदान किया।
37 डॉ.यजुला गुप्ता, सहायक निदेशक (विष) क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, बीकानेर वर्ष 2017 में सहायक निदेशक (विष) का अतिरिक्त कार्यभार लेकर सीमित समय में सीमित संसाधनों से वर्ष 2016 के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण मात्र 14 दिवस में अथक परिश्रम व कार्यकुशलता से किया।
38 श्री योगेश कुमार शर्मा, निजी सहायक, कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज कार्य निस्तारण में तीव्रता, कार्य के प्रति ईमानदारी एवं लगन व निष्ठा से कार्य संपादन किया।
39 श्री हिम्मत कुमार कच्छावा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (पद विरूद्ध खलासी), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर मलेरिया एवं डेंगू नियंत्रण हेतु घर-घर सर्वे कर उपचार व आईईसी कार्य किया।
40 श्रीमती ममता खत्री, स्टाफ नर्स प्प् शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नं. 1, बीकानेर परिवार कल्याण कार्यक्रम, मौसमी बीमारियों व राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोगी
41 श्री बजरंग लाल सेवग, सहायक लेखाधिकारी, प्रथम, उपकोष कार्यालय श्रीडूंगरगढ निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं रिटनिंग अधिकारी कार्यालय श्रीडूंगरगढ में चुनाव संबंधित समस्त कार्यों में उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया।
42 श्री रमेश कुमार व्यास, विक्रेता, नोखा तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड,नोखा केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिपादित समर्थन मूल्य खरीद हेतु 2017-18 में मूंगफली व मूंग खरीद कार्य तथा 2018-19 में चना व सरसों खरीद में समर्थन मूल्य कार्य में लगन व मेहनत से कार्य किया।
43 श्री एम.दाऊद वरिष्ठ फोटोग्राफर बीकानेर वरिष्ठ फोटोग्राफर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की।
44 श्री नौशाद अली, वरिष्ठ अध्यापक, राज आदर्श उ मा विद्यालय सर्वोदय बस्ती, बीकानेर गत पांच वर्षों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत। भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय में सामग्री उपलब्ध कराई तथा विकास कार्य करवाये।
45 श्री हेमन्त कुमार व्यास, सहा.लेखाधिकारी, कार्यालय मुख्य अभियंता इगानप, बीकानेर विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय बीकानेर में गठित एमसीएमसी प्रकोष्ठ में सराहनीय कार्य किया। चुनावों के दौरान पेड न्यूज व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापनों के अधिप्रमाणन का कार्य पूरी सतर्कता से किया।
46 श्री सुनील सैन, लैब टेक्निशियन, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर मलेरिया, आईडीडी लैब तथा विभिन्न ्रकार के कैम्प व स्वास्थ्य गतिविधियों में सराहनीय कार्य किया।
47 श्री सुरेश कुमार स्वामी, अधिशाषी अभियंता, कार्यालय मुख्य अभियंता, इगानप, बीकानेर पदेन कार्यों के साथ डिजाईन प्लानिंग एवं मोनिटरिंग व आरटीआई संबंधित कार्यों को सराहनीय रूप से किया। नहरों के रेगुलेशन संबंधित कार्य, चक्रीय कार्यक्रम,नहरबंदी के दौरान पेयजल उपलब्धता का प्रबंधन समुचित रूप से कियां
48 श्री संजय सरस्वती, लेफ्ट हैण्डेड वॉयलिन वादक, बीकानेर दायें हाथ के इस कलाकार द्वारा वॉयलिन की स्थिति को परिवर्तित किये बिना बांये हाथ से बजाया जाता है। यह अनूठी कला है जिसके लिये इनका नाम 2011 में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में तथा 2018 में वर्ल्ड रिकॉर्ड इण्डिया में गोल्ड मैडल के साथ दर्ज हुआ।
49 श्री कमल किशोर व्यास पुत्र श्री नंदकिशोर व्यास, संस्कृतिकर्मी  राजस्थानी कला एवं संस्कृति ‘‘पगड़ी व साफा’’ को बंद आंखों से बांधने की अनूठी विधा, स्थानीय, राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न लोककला संस्कृति के कार्यक्रमों में सहभागिता, चंग वादन करने, धमाल गायन, राजस्थानी लोक 47संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने में योगदान, ऊँट उत्सव मे टर्बन आर्ट हेतु सम्मानित, वर्ष 2018 में नगर निगम, बीकानेर द्वारा सम्मानित
50 श्री मदन गोपाल व्यास, वरिष्ठ रम्मत कलाकार  बीकानेर की ऐतिहासिक रम्मत परम्परा के अन्तर्गत गत तीस वर्षों से ‘स्वांग म्हेरी ख्याल चौमासा की रम्मत‘ में मुख्य भूमिका। बीकानेर की सैकड़ों वर्ष पुरानी रम्मत परम्परा को कायम रखते हए नयी पीढ़ी को जोड़ने का सराहनीय कार्य किया।
51 श्री रामकुमार भादाणी, उस्ता आर्ट के कलाकार एवं संस्कृतिकर्मी उस्ता कला के कलाकार के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया। बीकानेर के प्राचीन मंदिरों, हवेलियों में सुनहरी नक्काशी की। अनेक प्रदर्शनियों में इनकी उस्ता कला का प्रदर्शन। हैरिटेज वॉक में स्टाल लगा कर आमजन को इस कला के बारे में जानकारी दी।
52 श्री असलम खान, कनिष्ठ सहायक, कार्यालय कमाण्डेंट, पुलिस मोटर ड्राईविंग स्कूल, बीकानेर कॉनि.रिक्रूट की चार बैंचों की दीक्षान्त परेड में सराहनीय कार्य किया। कनिष्ठ सहायक के पदीय कर्त्तव्यों का पालन भी समयबद्ध रूप से किया।
53 श्री धर्मेन्द्र अग्रवाल, व्यंजन विशेषज्ञ, बीकानेर   5 किलो की फीणी, 15 किलो का समोसा, 56 किलो की आलू की टिक्की, 56 तरह के कांजी बडे, 121 तरह के दही बड़े, 22 किलो की कचौड़ी एवं 121 तरह की पानी पुरी बनाकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
54 श्री आसूराम मेघवाल, निवासी मोहनपुरा बास नोखा राजकीय उच्च माध्यमिक महियासर में भवन निर्माण एंव खेल मैदान हेतु 02 बीघा भूमि विद्यालय को दान देकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
55 श्री भींयाराम साहू, समाजसेवक, मारवाड़ जन सेवा समिति, बीकानेर पीबीएम अस्पताल में पूरे वर्ष भर मरीजों को जल सेवा प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे रैन बसेरों में भी जलसेवा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।
56 जय भैरव वेलफेयर सोसायटी, बीकानेर बीकानेर जिले एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कलस्टर कार्यक्रम प्रशिक्षण कार्य एवं सामाजिक कार्य किये। विभिन्न जनोपयोगी शिविरों का आयोजन किया। सार्वजनिक महत्व के कार्यों में संस्था की सक्रिय सहभागिता निभाई।
57 श्री मोहसिन रजा उस्ता, उस्ता कलाकार, बीकानेर  उस्ता कला, व्यावसायिक कला, मूर्तिकला, दापा रचना, कुरेचन कला, मिनियेचर कला, एचिंग कला आदि का अध्ययन किया। अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित व सराहना। कला प्रशिक्षक के रूप में भी सराहनीय कार्य किया।
58 श्री ऋषिराज चांवरिया, पुष्तकालय प्रेष्य, राज.महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर  राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा, लगन व मेहनत से कियां।
59 श्री बजरंग लाल, स.क.,, तहसील श्रीडूंगरगढ हाल बीकानेर   राजकीय कार्य पूर्ण मेहनत लगन व निष्ठा से संपादित किया।
60 श्री मानव पुरोहित, संस्कृतिकर्मी, बीकानेर  युवा संस्कृति प्रसारक के रूप में प्राचीन भारतीय पारम्परिक विधियों का अभ्यास करते हुए संस्कृति के प्रोन्नयन हेतु सराहनीय कार्य किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page