काम नहीं करने पर हमारा शहर दसवें स्थान पर – बागड़ी
श्रीगंगानगर hellobikaner.in नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव के अपने कार्यालय में नहीं बैठने ने शहर की जनता को प्रशासन शहरों के संग अभियान का लाभ नहीं मिल रहा है।
इसे लेकर आज पार्षदों व उनके प्रतिनिधियों का एक शिष्टमण्डल श्रमिक नेता महेन्द्र बागड़ी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। महेन्द्र बागड़ी ने कलेक्टर को बताया कि समाचारों पत्रों के माध्यम से पता चला है कि अभियान में काम नहीं करने पर हमारा शहर दसवें स्थान पर रहा है।
पार्षदों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि नगर परिषद आयुक्त तथा संबंधित कर्मचारी मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्य न कर जनहित योजनाओं को अमलीजामा न पहनाकर आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। बागड़ी ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में आप देख सकते हैं कि नगर परिषद स्टाफ कितने समय नगर परिषद प्रांगण में मौजूद रहकर जनता की सेवा कर रहा है। बागड़ी ने कहा कि आयुक्त को सभी कार्यभारों से मुक्त कर सिर्फ नगर परिषद कार्यालय में अपनी सेवाएं देने के लिए निर्देशित करें। महेन्द्र बागड़ी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो जनप्रतिनिधि आंदोलनरत होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञापन देने वाले शिष्टमण्डल में आशा देवी वार्ड नं. 6, फरीमहसन वार्ड नं. 7, जगदीश घोड़ेला वार्ड नं. 13, महेन्द्र बागड़ी वार्ड नं. 15-16, लक्ष्मी जाटव वार्ड नं. 57, कृष्ण गोपाल वार्ड नं. 8, बलजीत बेदी वार्ड नं. 5, रेखा कालड़ा वार्ड नं. 24, संतोष डागला वार्ड नं. 65, धर्मन्द्र मोर्य, शांति देवी, कृष्ण कुमार सहित अनेक पार्षद व उनके प्रतिनिधि शामिल थे।