बीकानेर(हैलो बीकानेर न्यूज़)। वर्तमान में बीकानेर शहर में आर यू आई डी पी द्वारा सीवर लाइन तथा नगर निगम द्वारा अमृत योजना के तहत सीवर लाइन डालने का कार्य करवाया जा रहा है। इन कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवडा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि शिविर लाइन के कार्यों की गुणवत्ता सहित विभिन्न प्रकार की शिकायते प्राप्त हो रही है। अतः इस सम्बन्ध में कार्य की गुणवत्ता, कार्य की सीमा, रिपेयर, मेंटिनेन्स और भुगतान की स्थिति की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी को निर्देश दिए गए है की कार्यों की जांच कर शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने बताया कि इस कमेटी में अतिरिक्त जिला कलक्टर नगर अध्यक्ष के अलावा नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियंता भंवरू खां, सानिवि के अधिशाषी अभियंता पंकज यादव और जिला परिषद के लेखाधिकारी श्रवण कुमार छींपा को सदस्य बनाया गया है।