Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं महाविद्यालय परिसर में आयोजित की जा रही हैं।

 

 

 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों की रणनीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा बहुत बढ़ गयी है। ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अनेक विद्यार्थी निजी कोचिंग संस्थाओं की अत्यधिक फीस होने के कारण कोचिंग से वंचित रह जाते हैं।

 

 

 

इसके चलते वे प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल हो जाते हैं। लेकिन अब ऐसे विद्यार्थियों को वंचित नहीं रहना पड़ेगा। डॉ. पुरोहित ने बताया कि आईएएस, आरएएस, बैंक में पीओ व क्लर्क, एसएमसी, आरईईटी, फर्स्ट एवं सैकण्ड ग्रेड, पुलिस में एसआई व कांस्टेबल आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है।

 

 

 

इन कक्षाओं का संचालन महाविद्यालय की नियमित कक्षाओं के बाद समय सारणी के अनुसार किया जाता है। महाविद्यालय की फैकेल्टी मेंबर्स के अलावा उच्च पदेन अधिकारियों को भी समय-समय पर कक्षा लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

 

 

इसके साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों को भी उन्हें महाविद्यालय की ई-लाईब्रेरी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि महज पारंपरिक विधि से नहीं बल्कि स्मार्ट क्लासरूम में लगे एडवांस इक्विपमेंट्स प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी तैयारियों के बाबत जानकारी दी जा रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page