हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट कर जानकारी देते हुए बताया है की लेवल-1 के 19084 शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव दिसम्बर में होने है, चुनाव से ठीक पहले शिक्षा विभाग ने 19084 शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर उन परीक्षाथियों को ख़ुशी प्रदान की है जिनकों इस नियुक्ति आदेश का काफी समय से इंतज़ार था। मंत्री कल्ला ने ये भी बताया की इन शिक्षकों को जिला आवंटित हो गया है। अब जिला शिक्षा अधिकारी इन्हें स्कूल में पोस्टिंग देंगे। राज्य के प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स की समस्या भी अब खत्म हो जाएगी।
'प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य एवं विशेष शिक्षा) (लेवल-प्रथम) सीधी भर्ती-2022' के अंतर्गत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड,जयपुर द्वारा अंतिम रूप से चयनित 19084 अभ्यर्थियों के जिला आवंटन आदेश जारी कर दिए गये हैं।
1/2
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) September 10, 2023
शिक्षा मंत्री कल्ला ने ट्विट कर जानकारी देते हुए बताया बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को जिला आवंटित किया गया है। अब जिला शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में खाली पड़े पदों पर इनको पोस्टिंग देंगे। सभी टीचर्स को तुरंत स्कूल ज्वाइन करनी होगी। इस संबंध में प्रारम्भिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी अलग से आदेश जारी करेंगे।
अब सम्बन्धित जिला परिषद द्वारा उन्हें रिक्त पदों पर काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति प्रदान की जाएगी। समस्त नव चयनित अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं!
2/2
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) September 10, 2023