hellobikaner.in

Share

चूरू hellobikaner.in जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने शुक्रवार शाम जिला मुख्यालय से करीब एक सौ किलोमीटर दूर स्थित सरदारशहर के राजासर पंवारान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद कर अभियान के संबंध में फीडबैंक लिया।

इस दौरान जिला कलक्टर जब शिविरों के लिए राज्य सरकार की ओर से खास तौर पर निःशुल्क ई मित्र व्यवस्था की जानकारी दे रहे थे, तब ग्रामीणों ने शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए ई मित्र संचालक द्वारा पचास-पचास रुपए लिए जाने की बात कही, जिसे जिला कलक्टर ने अत्यंत गंभीरता से लिया और तहसीलदार हनुमान सिंह देवल को दोषी ई मित्र संचालक के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर के निर्देश पर तत्काल ग्रामीणों से वसूली गई राशि उन्हें वापस दिलवाई गई। मौके पर मौजूद असिस्टैंट प्रोग्रामर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर जिला कलक्टर ने सूचना, प्रौद्योगिकी एवं सचार विभाग के संयुक्त निदेशक से दूरभाष पर बात कर असिस्टैंट प्रोग्रामर व ई मित्र पर समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर में स्टांप वेंडर द्वारा राशि की वसूली को भी जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश तहसीलदार हनुमान िंसंह देवल को दिए।

जिला कलक्टर ने इस दौरान शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया और दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार एवं प्रशासन इसके लिए सतत प्रयासरत हैं कि समाज के अंतिम छोर तक सरकार की सुविधाओं, सेवाओं और योजनाओं का लाभ पहुंचे लेकिन खुद ग्रामीणों को भी इसके लिए जागरुक होना होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जागरुकता से ही समस्त योजनाओं का पारदर्शितापूर्वक लाभ सुनिश्चित होगा।

इस दौरान जिला परिषद सदस्य गिरधारीलाल पारीक ने जिला कलक्टर की संवेदनशीलता और कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई जिला कलक्टर इस गांव में आए हैं। जिला परिषद सदस्य गिरधारीलाल पारीक व सरपंच संतोष देवी ने क्षेत्र की समस्याओं व जरूरतों के बारे में जानकारी दी। तहसीलदार हनुमान सिंह देवल ने शिविर में अर्जित उपलब्धियों के बारे में बताया। बीडीओ दुर्गाराम पारीक ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।

बीडीओ ने बताया कि शिविर में 19 ग्रामीणों को मौके पर ही पट्टे दिए गए, 11 नये जॉब कार्ड बनाए गए। 331 पुराने जॉब कार्ड का अपडेशन कर उन्हें आधार व मोबाइल नंबर से लिंक किया गया। 15 जन्म प्रमाण पत्र व 8 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विधवा वृद्धावस्था व विकलांग पेंशन की 24 स्वीकृतियां जारी की गई। महानरेगा योजना का प्लान तैयार किया गया।

नायब तहसीलदार फारूक अली, ऑफिस कानूनगो प्रहलादराय, निर्मल सोनी, सहायक विकास अधिकारी किशनलाल, सीडीपीओ मुकेश पारीक, ग्राम विकास अधिकारी ईन्द्रचन्द सुथार, महेंद्र कुमार सुथार, कृषि विभाग से किशनलाल, आयोजना विभाग से हरीश शर्मा, सानिवि से ओमप्रकाश, सरपंच संतोष, बजरंगलाल, रामूनाथ, रामकुमार, गिधारीलाल सहित अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page