hellobikaner.in

Share

श्रीगंगानगर hellobikaner.in स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तैनात टिकट चेकर सरिता मोर ने बीती शाम एक ओर धमाका करते हुए कुश्ती का राष्ट्रीय ताज अपने सिर पर बंधवा लिया। उत्तर प्रदेश के नंदिनी नगर गोंडा में 11 से 13 नवम्बर तक आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में सरिता ने 59 किलो भार वर्ग में विश्व स्तर की कुश्ती खिलाड़ी गीता फोगाट को हराकर अपने कौशल का शानदार परिचय दिया हैं।

इस मुकाबले में दिव्या काकरान व साक्षी मालिक जैसी स्थापित खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। इस चौंपियनशिप में 59 किलोभार वर्ग सबसे सबसे मुश्किल भार वर्ग रहा क्योंकि विश्व चौंपियनशिप की तीन पदक विजेता इस खिताब की दौड़ में शामिल थी। हालही नार्वे के ओस्लो में विश्व स्तर की 59 किलोभार वर्ग में सरिता ने ब्रॉन्ज मैडल जीता था।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे की महिला पहलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कुल 5 पदक प्राप्त कर विजय परचम फहराया। उत्तर पश्चिम रेलवे की सरिता-59 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक, निशा-65 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक, रितु-68 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक, पिंकी-72 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त किरण -76 किलोग्राम ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
उन्होने बताया कि सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के महिला वर्ग के साथ.साथ पुरुष वर्ग में भी उत्तर पश्चिम रेलवे के पहलवानों का प्रदर्शन उत्कृष्ट स्तर का रहा।

पुरुष वर्ग में सज्जन-76 किलोग्राम नै ग्रीको रोमन में स्वर्ण पदक, सुनील कुमार-87 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक, कुलदीप-72 किलोग्राम ने कांस्य पदक जीत कर गौरवान्वित किया। इसी सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले महिला व पुरुष पहलवान में 7 बीकानेर मंडल में कार्यरत हैं। इनमें सरिता श्रीगंगानगर, रितु मलिक टीटीई-हिसार, पिंकी हैड टीसी-भिवानी, निशा टिकट परीक्षक-भिवानी, किरण टीटीई-सादुलपुर, सज्जन टीटीई-बीकानेर व कुलदीप टीटीई-बीकानेर में पदस्थ हैं। इसके अतिरिक्त सुनील अजमेर मंडल में कार्यरत हैं एवं अन्य सभी उत्तर पश्चिम रेलवे के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में कोच मनोज कुमार, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार एवं पूजा का अनुकरणीय योगदान रहा।

जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि सरिता की इस उपलब्धि से हम सभी गौरवान्वित हुए है। इस प्रतियोगिता को जीतने के लिये सरिता ने कठोर परिश्रम किया था। शर्मा के अनुसार सरिता मोर अगले माह श्रीगंगानगर आयेगी तो उनका एक बार फिर शानदार स्वागत किया जायेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page