बीकानेर। जिला कलक्टर गौतम जब सूरसागर पर निरीक्षण कर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि एक 6 वर्षीय बच्ची ज्योति अपनी मां के साथ वहां खड़ी थी। जिला कलक्टर ने बच्ची से पूछा कि क्या वह स्कूल जाती है? इस पर बच्ची और उसकी मां ने कहा कि वह स्कूल नहीं जाती।
उन्होंने बताया कि 2 साल पहले यह स्कूल गई थी और 1 वर्ष ही स्कूल में रही। उसे 1 से 20 तक ही गिनती आती है। इस पर जिला कलक्टर ने उस बच्ची सेे गिनती सुनी और मां से कहा कि बच्ची को एक से 20 तक की गिनती आती है और मेरी आपसे विनती है की बच्ची को स्कूल भेज दें । जब बच्ची की मां रूपा को पता चला कि बात पूछने वाला व्यक्ति जिला कलक्टर है तो उसने हाथ जोड़कर कहा कि साहब अब मैं ज्योति को स्कूल जरूर भेज दूंगी।