hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, hellobikaner.com  रूस के मध्यवर्ती और दक्षिणी क्षेत्रों में स्थित 11 हवाई अड्डों के लिए उड़ानों पर लगाये गये प्रतिबंध की सीमा को दो जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। रूस की विमानन की संघीय एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एजेंसी की ओर से जारी बयान मे कहा गया “देश के मध्यवर्ती और दक्षिणी हिस्सों में स्थित 11 हवाईअड्डों के लिए उड़ान प्रतिबंध की सीमा को दो जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया है।” यह प्रतिबंध अनापा, बेलगोरोड, ब्रयांस्क, वोरोनेझ, गेलेनडझिक, क्रासनोडार, र्कुस्क , लिपेत्स्क, रोस्तोव-ऑन-डॉन, सिम्फेरोपोल और एलिस्ता हवाईअड्डों पर लगाया गया है।

गौरतलब है कि इन हवाइअड्डों के लिए उड़ान पर प्रतिबंध यूक्रेन के खिलाफ रूसी सेनाओं की कार्रवाई 24 फरवरी, 2022 से ही लगा दिया गया था और प्रारंभ में दो मार्च तक लगाया गया था लेकिन उसके बाद से समय समय पर इस प्रतिबंधा को बढ़ाया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page