जयपुर hellobikaner.in प्रदेश में कोरोना से जुड़ी किसी भी जानकारी, समस्या या शिकायत के लिए संचालित 181 हेल्पलाइन को अब और प्रभावी बनाया गया है।
चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कोरोना से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या जैसे जांच, होम क्वारंटाइन, दवाओं की सप्लाई, डायग्नोस्टिक फैसिलिटी, हॉस्पिटल, बेड की उपलब्धता, आईसीयू, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन जैसी किसी भी समस्या के लिए वे सीधे 181 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
महाजन ने कहा कि कहीं भी फोन नहीं करें। इस नंबर पर समस्या का विस्तृत विश्लेषण, कर कंट्रोल रूम, विशेषज्ञ डॉक्टर के पैनल से चर्चा कर त्वरित गति से आपकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज सरकार आपके साथ है 24 घंटे (राउंड द क्लॉक) आपके साथ खड़ी है। आप 181 नंबर पर कॉल कर तुरंत राहत पा सकते हैं।
चिकित्सा सचिव ने बताया कि स्थानीय व राज्य स्तर पर बनी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से आमजन को मदद मिल रही है लेकिन याद रखने में आसानी के साथ प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इस हेल्पलाइन नंबर को सुद्वढ़ किया जा रहा है।
महाजन ने बताया कि 181 हेल्पलाइन पर आने वाले प्रत्येक कॉल का रिकॉर्ड रखा जाएगा। कॉल से जुड़ी जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से लेकर तय समय सीमा में कॉल करने वाले व्यक्ति तक सूचना दी जाएगी।