hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीकानेर शहर में राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा “मरू चित्रस्य” चार दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ आज 28 अगस्त 2023 को सुदर्शना कला दीर्घा में हुआ।

 

 

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उर्मिला राजोरिया (संभागीय आयुक्त, बीकानेर) और राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण जी व्यास ने किया।

प्रदर्शनी के क्यूरेटर अनिकेत कच्छावा ने बताया की बीकानेर संभाग के 47 वरिष्ठ एवं युवा कलाकारों की उत्कृष्ट कलाकृतियाँ को इस संयुक्त प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। जिसमें बीकानेर की पारंपरिक लघु चित्रशैली, उस्ता कला, बीकानेर की लोककला मथेरण, कुरेचन पद्धति से विष्टि चित्र, तेल व जल रंग, एक्रिलिक व ग्रेफाइट से बने यथार्थवादी और अमूर्त चित्रों के साथ-साथ कुछ भावविभोर मूर्तिकला भी शामिल हैं।

 

 

बीकानेर संभाग के इन कलाकारों ने मनुष्य की प्रवृत्ति व अंतर्द्वंद्व, सामाजिक व सांस्कृतिक विषय, ग्रामीण परिवेश, और बीकानेर की पुरातन धरोवर को बड़ी सहजता से उकेरा है।

 

यह अनूठा प्रयास राजस्थान ललित कला अकादमी के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें संभाग के सभी कलाकारों की कलाकृतियों को एक मंच पर प्रदर्शित किया गया है ताकि शहर के कला विद्यार्थी और कला प्रेमी एक साथ विभिन्न कला शैलियों का साक्षात कर सके। यह कला प्रदर्शनी 31 अगस्त तक, सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अवलोकन हेतु रहेगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page