हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, श्रीगंगानगर।(गोविंद गोयल)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कल रामलीला मैदान में रैली है। इस रैली की व्यवस्था के लिए दिल्ली से टेंट मंगवाया गया है। मैदान में एक हैंगर भी बनाया गया है, जहां वीआईपी के लिए व्यवस्था होगी।
मैदान में फिलहाल पांच हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। जरूरत हुई तो दो हजार कुर्सी और लगाई जा सकती है। इससे अधिक कुर्सियां यहां नहीं लगाई जा सकती। अरविंद केजरीवाल की रैलियों के लिए दिल्ली का यही टेंट हाउस तमाम व्यवस्था करता है।
चूंकि इस रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित उनके मंत्री मंडल के अनेक सदस्य भी आयेंगे, इसलिए पंजाब पुलिस की गाड़ी किसी खास व्यक्ति को लेकर यहां आई हुई हैं। रामलीला मैदान में की जा रही व्यवस्थाओं की वीडियो और फोटो ऊपर भेजे जा रहे हैं। मंच के पास तीन वीआईपी केबिन बनाए जा रहे हैं।
रामलीला लीला मैदान के भीतर आम आदमी पार्टी की कल 18 जून को होने वाली रैली के लिए तैयारी की जा रही है, बाहर सुखाडिया सर्कल के आस पास ही नहीं दूर तक राजस्थान सरकार की योजनाओं और घोषणाओं के होर्डिंग और बैनर लगे हैं।