Share

बीकानेर hellobikaner.com अपने अंदर उठ रहे भावो को सुंदर रूप में जनता तक ले जाने का माध्यम है चित्रकार, इस चित्र को करने वाले चित्रकार अभी लॉक डाउन के चलते घर में बंद हैं परंतु अपनी अभिव्यक्ति को आजाद बनाए रखने के लिए सक्रिय है युवा चित्रकार रामकुमार भादानी जो कि अपने मोहल्ले सिंगियो के चौक में बड़ा बाजार के पास स्थित अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं।

Hello Bikaner News : Today’s 14 report are negative

वाल पेंटिंग के माध्यम से समाज को जागरूकता की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के स्लोगन जिसमें “घर पर रहें सुरक्षित रहें ” को रो ना- का भावार्थ “कोई रोड पर ना निकले” ऐसे स्लोगन लिख समाज मे जनता को जागरूकता का संदेश दे रहे हैं साथ ही अपनी पेंटिंग में अशोक स्तंभ के चित्रण को इस तरह दिखाया है।

बीकानेर भगतसिंह यूथ क्लब ने आधी दरों पर उपलब्ध करायी राशन सामग्री

जिसमें एक और पुलिसकर्मी तो दूसरी और डॉक्टर्स की टीम तीसरी और सफाई कर्मी अपने-अपने स्थानों पर कार्यरत होकर कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे है और जनता घर बैठकर प्रशासन का सहयोग कर रही है भादाणी ने बताया कि इस पेंटिंग को बनाने में मोहल्ले वासियों व सोशल स्पॉट क्लब का सहयोग रह हैँ कोरोनावायरस के चलते अभी तक उन्होंने कोरोनावायरस पर 50 से अधिक पेंटिंग बना चुके हैं और साथ ही हाथ से बने मासक के ऊपर चित्रण कर स्लोगन लिखकर आमजन तक पहुंचाने में भी सक्रियता निभा रहे है!

About The Author

Share

You cannot copy content of this page