Share
बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। एक और जहां बीकानेर जिला कलक्टर द्वारा किए जा रहे नियमित निरीक्षण का सकारात्मक असर दिख रहा है वहीं इस दौरान कई नई समस्याएं भी सामने आ रही है। गुरुवार सुबह जब मुरलीधर व्यास कॉलोनी में कलक्टर और आयुक्त नगर निगम पैदल घूम रहे थे तो उन्होंने देखा कि मुख्य सड़क से कॉलोनी के अंदर जाने वाली सड़क पर एक नाला पूरी तरह टूटा था इस कारण रास्ता बंद हो चुका था।
नाले के उपर से सड़क के दोनों ओर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पानी की मुख्य लाइन चल रही थी। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए कि जलदाय विभाग के अभियंताओं से संपर्क कर उन्हें पाबंद किया जाए कि कि नाले के आस पास से किसी भी स्थिति में पानी की लाइन नहीं जानी चाहिए। कई बार ऐसा होता ऐसा है कि मुख्य पाइप लाइन में लीकेज हो जाता है और पानी की आपूर्ति में गंदगी भी लोगों के घरों तक पहुंच जाती है। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि नाले का निर्माण करवा कर शीघ्र रास्ता प्रारंभ किया जाए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page