Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीकानेर शहर से 54 किलोमीटर दूरी पर स्थित सियाणा भैरव जी के लिए पैदल यात्रा आज बीकानेर से प्रारंभ होगी। बताया जाता है की यह सियाणा भैरव जी मंदिर लगभग 900 वर्ष पुराना है।

 

आज बीकानेर से हजारों की सख्यां में भक्‍तजन श्री सियाणा भैरू जी के दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर 20 /21 सितम्बर को सियाणा गाँव (कोलायत) पहुंचेंगे। सियाणा भैरू जी मेला 21 को भरेगा। पैदल यात्री बीकानेर से करमीसर,  कोलासर, बछासर, भोलासर, अक्कासर व मोखा होते हुए सियाणा पहुचेंगे। अधिकतर इस मेले में पुष्करणा ब्राह्मण समाज के लोग ही जाते है।

 

कोलकाता से टीएमसी नेता स्वपन बर्मन पहुंचे बीकानेर : कोलकाता से टीएमसी नेता व समाजसेवी स्वपन बर्मन सियाणा भैरू जी के दर्शन के लिए बीकानेर आये है। स्वपन बर्मन ने हैलो बीकानेर को बताया की वो भैरू भक्त है और समय-समय पर बीकानेर आकर सियाणा भैरू जी और कोडमदेसर भैरू जी के दर्शन के लिए आते रहते है। बर्मन रामदेवरा में होने वाली सेवा रामदेव मित्र मंडल से भी जुड़े है। दर्शन के लिए बर्मन के साथ कोलकाता से समाजसेवी नारायण भूतड़ा भी बीकानेर आये है।

 

कोलकाता से आता है कावड़ संघ : भादवे में सियाणा भैरू जी के दर्शन के लिए कोलकाता से कुछ लोग हर साल आते है। इसमें से कुछ लोग सियाणा भैरू जी की पैदल यात्रा कावड़ के साथ पूरी करते है। पिछले कई सालों ये संघ अपने कन्धों पर कावड़ लेकर सियाणा भैरू जी 54 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते है।

 

पैदल यात्रियों के लिए रास्ते में कोई तकलीफ न हो इसके लिए बीकानेर से कई सेवार्थी संघ सेवाएं लेकर दो दिन तक सेवा करते है। जिसमें पीने का पानी, नास्ता, भोजन, कोल्डड्रिंक व मेडिकल की सेवा रहती है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page