Corona In India

Corona In India

Share

नई दिल्ली hellobikaner.in  भारत के महाराष्ट्र और पंजाब में बढ़ते कोविड -19 संक्रमण के तहत केंद्र सरकार ने कोविड -19 संक्रमण के रोगियों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी होने की सूचनाएं मिलने को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय विशेषज्ञ जन स्वास्थ्य टीमें रवाना की हैं। ये टीमें कोविड -19 की निगरानी, नियंत्रण और रोकथाम में राज्य के स्वास्थ्य विभागों की सहायता करेंगी।

महाराष्ट्र जाने वाली उच्च स्तरीय टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में आपदा प्रबन्धन प्रकोष्ठ के वरिष्ठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. रवीन्द्रन करेंगेI वहीं पंजाब जाने वाली जन स्वास्थ्य टीम के प्रमुख राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), नई दिल्ली  के निदेशक डॉ. एस. के. सिंह होंगे।

 

ये टीमें इन राज्यों के लिए तत्काल रवाना होंगी और राज्यों में संक्रमण के केन्द्रों (हॉटस्पॉट्स) का दौरा करने के बाद रोगियों की संख्या में उछाल के कारणों का पता लगाएंगी। वे राज्यों के मुख्य सचिवों/ स्वास्थ्य सचिवों से भी मिलेंगी और अपनी पड़ताल के अलावा राज्य के स्वास्थ्य विभागों द्वारा उठाये जाने के उपायों की भी जानकारी देंगी।

 

“सहयोगी संघवाद” की व्यापक रणनीति के अंतर्गत केंद्र सरकार ‘समूची सरकार और ‘समूचा समाज’ की सोच के साथ इस वैश्विक महामारी कोविड के विरुद्ध लड़ाई में सबकी अगुआई कर रही हैI कोविड प्रबंधन में विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रयासों को सहारा देने की निरंतर पहल के तौर पर केंद्र सरकार समय समय पर विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी टीमें भेजती रहती है। ये दल राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के अधिकारियों से मिलकर परिस्थितियों और चुनौतियों का जायजा लेते हैं ताकि सामने आ रहे किसी भी प्रकार के  अवरोधों को हटाकर उनके प्रयासों को मजबूती दी जा सके। आगे की कारवाई के लिए केन्द्रीय टीमों की रिपोर्ट्स को राज्यों के साथ साझा किया जाता है। इसके बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों द्वारा उठाए गए क़दमों की निगरानी करता है।

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोविड के दैनिक नए मामलों में बढोतरी का रुझान लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए नए मामलों में इन राज्यों का योगदान 82 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 18,327 नए मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में कल सबसे अधिक 10,216 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद केरल में 2,776 और पंजाब में 808 नए मामले सामने आए हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page