hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, सादुलपुर(आनंद आचार्य)। चूरु जिले में स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया।

 

 

चूरू जिला प्रभारी मंत्री तथा सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा। राष्ट्रीय पर्व समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ओला ने चूरू जिले में उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर उपलब्धियां एवं राजस्थान सरकार व केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आमजन को लाभान्वित करने का सराहनीय कार्य करने पर दैनिक युगपक्ष चूरू जिला ब्यूरो चीफ एवं स्वतंत्र पत्रकार मदन मोहन आचार्य प्रधान संपादक चूरू सेवन स्टार समाचार पत्र सादुलपुर राजगढ़ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 

आचार्य गत 44 वर्षो से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत हैं। सन् 1979 में बीकानेर से प्रकाशित साप्ताहिक एवं दैनिक मठाधीश प्रधान संपादक जे एल आचार्य गुरु जी सानिध्य में प्रथम बार पत्रकार के रूप में कार्य का शुभारंभ किया। कड़ी मेहनत दूर दृष्टि पक्का इरादा को अपना लक्ष्य मानते हुए राज्य स्तरीय दैनिक समाचार पत्र दैनिक नवभारत टाइम्स, दैनिक राष्ट्रदूत, दैनिक नवज्योति में एक साथ कदम रखा।

 

 

वरिष्ठ पत्रकार मदनमोहन आचार्य की कर्तव्यनिष्ठा इमानदारी और मृदुभाषी मिलनसार पाठकों में बढ़ती जनप्रिय छवि के कारण राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, दैनिक वीर अर्जुन, दैनिक पंजाब केसरी मे एक साथ संवाददाता नियुक्त होने में सफलता अर्जित की। कृषि कार्य शैली को देखते हुए दैनिक जागरण राष्ट्रीय समाचार पत्र ने चूरू जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन आचार्य को नियुक्त किया गया। चूरू जिला मुख्यालय पर रहकर पत्रकारिता क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल की और इसी दौरान उन्होंने अपने पिताश्री श्रीनिवास जी आचार्य के आदेश व भावनाओं का सम्मान हुए चूरू सेवन स्टार समाचार पत्र का सन् 1990 मे प्रकाशन शुरू किया जो 33 वर्षों से नियमित प्रत्येक गुरुवार प्रकाशित हो रहा है।

 

 

 

आचार्य वर्तमान समय में दैनिक वर्णमाला, दैनिक युगपक्ष, दैनिक जागरूक टाइम्स, दैनिक जलतेदीप, दैनिक सीमा संदेश, दैनिक सीमा किरण, दैनिक मृदुल पत्रिका, दैनिक उद्योग आसपास, दैनिक लोकमत, दैनिक विनय पत्रिका, दैनिक त्रिमूर्ति संदेश, कुंज किरण सहित अनेक समाचार पत्रों में समाचार फोटो लेख आदि प्रकाशित हो रहे हैं। राष्ट्रीय पाव स्वतंत्रता दिवस पर चूरू जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर जिला प्रभारी मंत्री बृजेश ओला जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग एडीएम लोकेश गौतम सहित प्रमुख समाजसेवी गणमान्य लोगों ने आचार्य बधाई और शुभकामनाएं दी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page