namit mehta bikaner

Share

15 हजार करोड़ रुपये के 120 एमओयू और एलओआई पर होंगे हस्ताक्षर

बीकानेर hellobikaner.in ‘इन्वेस्ट बीकानेर’ समिट का आयोजन 12 जनवरी को होटल लक्ष्मी निवास में होगा। इस दौरान लगभग 15 हजार करोड़ रुपये के 120 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग (एमओयू) और लेंटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए इसका आयोजन दो पारियों में होगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को बताया कि जिले में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने तथा निवेशकों के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘इन्वेस्ट बीकानेर’ मीट का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन प्रातः 11 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दोपहर 12.30 से 2 बजे तक होगा। इस दौरान लगभग 10 हजार 115 करोड़ रुपये के 84 एमओयू तथा 4 हजार 336 करोड़ के 36 एलओआई पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एमओयू से लगभग 16 हजार 484 तथा एलओआई से लगभग 2 हजार 147 लोगों को रोजगार मिलेगा।

मेहता ने बताया कि समिट में निवेशक ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़ेंगे। समिट के दौरान एग्रो प्रोसेसिंग, एम्यूजमेंट पार्क, कारपेट वूलन यार्न, कोल्ड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग, हार्डवेयर, हॉस्पिटलिटी, इन्क्यूबेशन सेंटर, मेडिकल, माइन्स एंड मिनरल, पल्स प्रोसेसिंग, रेडीमेड गारमेंट, टूयिरज्म, वेयर हाउस और वूलन उद्योग से संबंधित एमओयू और एलआई पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। जिले में सबसे बड़ा निवेश सोलर में होगा। इस क्षेत्र में लगभग 8 हजार 940 करोड़ रुपये का निवेश होगा तथा 14 हजार से अधिक लोगों के रोजगार के अवसर बनेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि समिट की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, रीको के रीजनल मैनेजर प्रवीण कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page