बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर मूल की अमेरिका निवासी चित्रकार कुंतल चौधरी एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत प्रवास के दौरान 23 फरवरी को बीकानेर आएगी।
कुंतल चौधरी वर्ष 2013 के बाद अपने स्नातक अध्ययन एवं तत्पश्चात कार्य हेतु लगातार अमेरिका में ही निवास कर रही है। इस 8 वर्ष 6 माह के कार्यकाल में कुंतल चौधरी का यह दूसरा भारत दौरा है। अमेरिका के विश्वविद्यालय से कुंतल मैग्ना कम ल्यूडे उपाधि के साथ स्नातक में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद प्रतिष्ठित वार्षिक कला मेले में एक साथ दो ब्रोंज ऐडी अवार्ड विजेता रही। इस प्रतिभाशाली चित्रकार की पेंटिंग्स कई नामचीन अंतरराष्ट्रीय आर्ट गैलरी में प्रदर्शित हो रही हैं और कम उम्र में ही कुंतल चौधरी की पेंटिंग्स लाखों रुपए में बिक रही है।
कुंतल चौधरी ने बताया कि अपने बीकानेर प्रवास के दौरान कला में रुचि रखने वाले युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम रखा जाएगा तथा स्केच एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रतिभाशाली चित्रकारों की कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए मार्गदर्शन हेतु कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।