हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, हनुमानगढ़। भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के लिए समर्पित संस्था राजस्थान साहित्य परिषद् की ओर से 25 फरवरी, 2024 रविवार को टाबर टोल़ी हाउस में आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह में वरिष्ठ बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा की सद्य प्रकाशित हिन्दी बाल पुस्तक ‘दीनदयाल शर्मा के चुनिंदा शिशु गीत’ का लोकार्पण बच्चों ने किया।
बच्चों में संस्कार इण्टरनेशनल अकेडमी की एलकेजी की छात्रा देवना और इसी विद्यालय की पांचवीं कक्षा की छात्रा आयु , मालवा पब्लिक स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा हिमांशी और विद्या सेण्ट्रल अकेडमी की सातवीं कक्षा केछात्र प्रियांशु अरोड़ा ने लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि दीनदयाल शर्मा की यह 57वीं बाल पुस्तक है, जिसमें कुल 56 शिशु गीत हैं।
बाल साहित्य में श्री शर्मा राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर से वर्ष 1988 में, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर से वर्ष 1998 में, नई दिल्ली से वर्ष 2012 में तथा पंडित जवाहरल लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर से वर्ष 2022 -23 में पुरस्कृत हो चुके हैं तथा देशभर की अनेक साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित हो चुके हैं।