hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा दिनांक 02-09-2021 को बी.काॅम. पार्ट तृतीय का परिणाम जारी कर परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम जारी करने का शुभारम्भ किया। माननीय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम जारी किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल एवं परीक्षा विभाग की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

उल्लेखनीय है कि बी.काॅम पार्ट तृतीय की परीक्षा 12 अगस्त से प्रारम्भ करवाकर 18 अगस्त, 2021 तक पूरी करवाई गई थी। इतने अल्पसमय में विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम जारी कर उल्लेखनीय कार्य किया है।

परिणाम देखने के लिए लिए निचे दिए गए लिंक पर करे क्लिक …

http://www.univindia.net/

 

मीडिया प्रभारी डाॅ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि बी.काॅम. पार्ट तृतीय में 4663 विद्यार्थियों सम्मिलित हुए जिनमें से 1254 प्रथम श्रेणी, 1966 द्वितीय श्रेणी एवं 627 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 364 विद्यार्थी पूरक घोषित हुए। कुल 82.41 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।

परीक्षा परिणाम का शुभारम्भ होने पर विश्वविद्यालय कुलसचिव यशपाल आहुजा, वित्त नियंत्रक बनवारी लाल सर्वा, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं कार्मिकों ने खुशी व्यक्त की। आज दिनांक 02 सितम्बर, 2021 को विश्वविद्यालय कुलसचिव यशपाल आहुज ने आकस्मिक परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा आयोजन एवं परीक्षा केन्द्रों की जाँच की। इस मौके पर कुलसचिव द्वारा कोविड-19 की पालना सुनिश्चित कराने एवं परीक्षा सम्बन्धी कार्यो के सुगम संचालन हेतु आवश्यक सुझाव प्रेषित किये।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page