Share

बीकानेर। MGSU के इतिहास विभाग द्वारा वशिष्ठ भवन में स्थित सभागार में वरिष्ठ छात्रों का फेयर वेल आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता के रूप में विभागाध्यक्ष प्रो. नारायण सिंह राव उपस्थित रहें। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अम्बिका ढ़ाका तथा अन्य सदस्यों में डॉ. उमा दुबे, डॉ राजेन्द्र कुमार , श्रीमती सुनीता स्वामी, डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. मुकेश हर्ष ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

डॉ. अम्बिका ढ़ाका ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। पूजा राठौड़ ने सर्वप्रथम घूमर नृत्य – ”थाने काजलियो बनाकर नैना में राखूली” प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसी क्रम में पंजाबी भांगड़ा – “पटाखे वाली नू” गाने पर सविता चावंरिया ने अपनी अदाएं बिखेरी। पर्ची खेल में सभी छात्रों ने पर्ची के अनुसार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। म्यूजिकल चेयर गेम में विष्णु सियाग विजेता और श्रवण जाखड़ उपविजेता रहे। उल्टा शर्ट पहनने के गेम में टास्क को उल्टे हाथों से पीठ की तरफ चार बटन बंद करते हुए राकेश खीचड़ ने अपनी जीत दर्ज की।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

राजस्थान के बेरोजगारों का बेरोजगारी भत्ता कहा है : सुधांशु त्रिवेदी, देखे वीडियो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र की बीकानेर जनसभा से पहले हुआ भूमि पूजन, देखे वीडियो

वन मिनट गेम शो के तहत लड़कों द्वारा साड़ी पहनना प्रतियोगिता में संजय कस्वां विजेता रहे। बालों में स्टिक सज्जा गेम में शीतल पुरोहित 31 स्टिक बालों में लगाते हुए विजेता हुई। इसी दौरान एक छात्र द्वारा दूसरे छात्र के बालों में रबड़ बैंड से चोटी बनाने की प्रतियोगिता में 14 चोटियां बनाते हुए श्रवण और कैलाश विजेता हुए। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रमिला शर्मा ने अपने डांस मुण्डिया ने आँखिया तकते पर धुंआधार प्रस्तुती दी। कविता बिजारणिया ने चाँद जमी पर ला दंूगा गाने पर अपना नृत्य प्रस्तुत किया। समूह नृत्य में सभी ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की।

प्राध्यापकों के ग्रुप डांस के साथ सभी छात्रों ने आनंद की अनूभुति की। अंततः वरिष्ठ छात्रों ने दीक्षांत प्रतीज्ञा ग्रहण करते हुए कनिष्ठ छात्रों को विभाग की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिज्ञा ग्रहण करवाते हुए विभाग ध्वज प्रदान किये। विजेता छात्रों को प्रो. नारायण सिंह राव एवं डॉ. अम्बिका ढ़ाका ने उपहार स्वरूप कलम भेंट किया। मिस्टर फेयर वेल श्रवण जाखड़ और मिस. फेयर वेल सुमन कंवर शेखावत चुने गये श्रवण जाखड़ ने इतिहास विभाग के सभी कक्षा-कक्ष हेतु दीवार घड़ी उपहार स्वरूप प्रदान की। अंततः विभागाध्यक्ष ने सभी एम.ए. इतिहास, एम.ए. पुरातत्व एवं एम.ए. वंशावली के विद्यार्थियों कोे अपना आशीर्वचन प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रणधीर सिंह और शेषकरण भादू ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page