Share
  • राजेश के ओझा 

हैलो बीकानेर। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है हर तरफ लोग मोबाइल पर लगे रहते है और अखबारों और टीवी से पहले खबरों से अपडेट हो जाते है। राजस्थान में हाल ही में हुवे विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया ने जो भुमिका निभाई वो जग जाहिर है तो फिर लोकसभा चुनाव में भी सोशल मीडिया अपना काम निश्चित रूप से निभा रही है। हम आपको बता दे कि बीकानेर में लोकसभा के जिन दो प्रत्याशीयों के बीच जबरदस्त टक्टर है वो भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल व कांग्रेस के मदनगोपाल मेघवाल, दोनों ही प्रत्याशी रिश्ते में एक दुसरे के भाई लगते है। इस बार के लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में हैलो बीकानेर ने सोशल मीडिया के फेसबुक पर की जा रही पोस्ट की पड़ताल की।

शुरूआत करते है दो बार भाजपा से सांसद रह चुके अर्जुनराम मेघवाल की…. अर्जुनराम मेघवाल के फेसबुक पेज पर लगभग २ लाख ४९ हजार से ज्यादा लाईक है और यह फेसबुक पेज वेरिफाइड भी है। इस पेज से दिन में लगभग १० या १० से ज्यादा पोस्ट की जाती है जिसमें अर्जुनराम मेघवाल के जनसंपर्क से लेकर केन्द्र से आने वाले नेताओं की जानकारी मिल सकती है। लेकिन जब हमने बीकानेर के भाजपा नेताओं के फेसबुक पेज देखे तो पता चला की ….

०१. सिद्धी कुमारी विधायक (बीकानेर पूर्व) :- अब तक मात्र २ पोस्ट हुई इनके फेसबुक पेज से अर्जुनराम मेघवाल के लिए जिसमें एक पोस्ट नामांकन पत्र दाखिल करने के वक्त की है और दुसरी राजमाता से अर्जुनराम की मुलाकात की पोस्ट है सिद्धी कुमारी के फेसबुक पेज पर लगभग ३५७६९ लाइक है और यह पेज वेरिफाइड भी है।

०२. डॉ. गोपाल जोशी (पूर्व विधायक बीकानेर पश्चिम) :- इनका फेसबुक पेज वेरिपाइड तो नहीं लेकिन जिन पोस्टों को हमने देखा उससे हम यह कह सकते है विधानसभा चुनाव के समय इस पेज का इस्तेमाल किया जाता था और इसमें अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन की कोई पोस्ट नहीं मिली हांलाकि इसकी लास्ट पोस्ट दिसम्बर १२, २०१८ की जिसमें विधासभा के लिए वोटरों का आभार व्यक्त किया गया हुआ है। इस पेज पर ३८५६ से अधिक लाइक है।

०३. डॉ. विश्वनाथ मेघवाल :- इनका फेसबुक पेज वेरिफाइड है और इस पर ५२०० से अधिक लाइक भी है इनके फेसबुक पेज पर भी हमें अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन की कोई पोस्ट नजर नहीं आई।

०४. बिहारलाल विश्नोई (विधायक, नोखा) :- इसका फेसबुक पेज भी वेरिफाइड नहीं लेकिन इस पर ४०१८० से अधिक लाइक है और इसमें हमें अर्जुनराम मेघवाल के लिए जनसंपर्क की पोस्ट देखने को मिली।

०५. सुमित गोदारा (विधायक, लूणकरणसर) :- इनका हमें कोई फेसबुक पेज नहीं मिला बल्कि इनका खुद का फेसबुक अकाउंट हमें मिला जिसमें अपने विधानसभा क्षेत्र को लेकर अर्जुनराम मेघवाल के लिए जनसंपर्क की कई पोस्ट कि हुई थी।

अब बात करते है कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल की, मदनगोपाल मेघवाल के प्रचार के लिए  सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट की जा रही है लेकिन मदनगोपाल मेघवाल के फेसबुक पेज की बात करे तो टिकट की घोषणा से पहले हमने उसके पेज पर २५०० से अधिक लाइक देखे थे जो आज १९ हजार से अधिक पहुंच चुके है। इस पेज पर प्रतिदिन औसतन 8 पोस्ट की जाती है जिसमें जनसपर्क की जानकारी और कुछ वीडियो भी देखने को मिल जाते है। अब बात करते है कांग्रेस नेताओं के सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के संबंध में …..

०१. रामेश्वर लाल डूडी :- बीकानेर में कांग्रेस के नेताओं में सबसे अधिक फेसबुक लाइक रामेश्वर डूडी के फेसबुक पेज पर है इनका पेज वेरिफाइड है और लगभग १ लाख १५ हजार से अधिक लाइक इनके पेज पर है। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक डूडी के फेसबुक पेज पर न तो मदनगोपाल के समर्थन में कोई पोस्ट दिखाई दी न किसी अन्य प्रत्याशी के लिए पोस्ट की गई है।

०२. भंवरसिंह भाटी (मंत्री एवं विधायक कोलायत) :- राजस्थान सरकार में मंत्री एवं कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी के फेसबुक पेज वेरिफाइड है इनके फेसबुक पेज पर ८० हजार से अधिक लाइक है। जब हमने भंवरसिंह भाटी के फेसबुक पेज की पिछली १० से १५ पोस्ट को देखा तो इस पेज पर वैभव गहलोत के समर्थन की पोस्ट अधिक लगी हुई मिली और मदनगोपाल मेघवाल के लिए मात्र १ पोस्ट लगी हुई मिली।

०३. डॉ बीडी कल्ला (मंत्री एवं विधायक बीकानेर पश्चिम) :- राजस्थान सरकार में मंत्री एवं बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ बीडी कल्ला के फेसबुक पेज वेरिफाइड नहीं है और इस पर १२ हजार ९ सौ से अधिक लाइक है। इस पेज को जब हमने देखा तो वैभव गहलोत व मदन मेघवाल दोनों की औसत पोस्ट की हुई नजर आई।

०४ गोविंद राम मेघवाल (विधायक, खाजूवाला) :- खाजूवाला विधायक गोविदराम मेघवाल के फेसबुक पेज को जब हमने देखा तो इस पर ७ हजार १ सौ से अधिक लाइक मिले और यह पेज वेरिफाइड नहीं हो रखा है। इस पेज पर वैभव गहलोत के लिए एक पोस्ट की गई है लेकिन मदनगोपाल मेघवाल के लिए एक भी पोस्ट हमें नजर नहीं आई।

०५ कन्हैयालाल झंवर :- राजस्थान विधानसभा चुनाव में कन्हैयालाल झंवर बीकानेर पूर्व से कांग्रेस के उम्मीदवार थे इनके फेसबुक पेज पर ३४ हजार से अधिक लाइक है लेकिन मदनगोपाल के समर्थन में कोई पोस्ट हमें नहीं नजर नहीं आई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page