hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने डूंगरगढ़ विधानसभा के तोलियासर भेरूजी मंदिर के दर्शन कर अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

 

डूंगरगढ़ विधानसभा के तोलियासर गांव में सभा को संबोधित करते हुए माननीय अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मानस बना लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश जिस प्रकार विकसित हो रहा है आने वाले समय में भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबसे बडा विकासशील देश होगा।

सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहां की भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। डूंगरगढ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने कहां की प्रधानमंत्री की कुशल नेतृत्व एवं जन कल्याणकारी नीतियाँ काम कर रही है।

संभा को संबोधित करते हुए विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि कांग्रेस के 3 साल और भाजपा के तीन माह के कार्यकाल की तुलना करके देख लो बीजेपी ने अपने संकल्प में जो कहा है वह पूरा करने की कोशिश कर रही है इसका उदाहरण आपको राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल और गैस की कीमतों भारी कमी करके जनता को राहत प्रदान की है।

बीकानेर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने जैतासर, तोलियासर, ढुकरियासर, धीरदेसर पुरोहितान, आडसर, मोमासर, सत्तासर, लिखमादेसर और कुन्तासर में जन सम्पर्क किया ।

आज के जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम के साथ गुमान सिंह राजपुरोहित, महावीर चारण, विनोदगिरी गुसांई, रामेष्वर पारीक, कुम्भनाथ सिद्ध ने भी अपना उदबोधन दिया।  इस अवसर पर सुनील तावणीया, भीखाराम मोटसरा, भैरा राम शर्मा, गोपाल नाथ सिद्ध पूर्व सरपंच, डॉ. दिलीप सिंह राजपुरोहित, दुर्गादान सिंह, सुखदेव सिंह, किषन सिंह, पाबूदान िंसह, मोहन िंसह, गोपाल सिंह, पखसिंह, राजेन्द्र सिंह सरवन सिंह, रामचन्द्र गौरी, शंकर, भवंर सिंह, सीताराम, नवरत्न, भागीरथ, ओमसिंह, गिरधारी सिंह, विक्रम सिंह, राजूसिंह, कानसिंह, देवीसिंह, अमरसिंह, पृथ्वीराज, पाबूदान सिंह, गिरधारी सिंह, सवाई सिंह, गोपाल सिंह, मेघाराम मेघवाल, मुनिराम मेघवाल, किषन सुथान, लालचन्द सुथार, प्रकाष सिंह, प्रेम सिंह, प्रकाष नाई, भरत सारस्वत, आदूराम मेघवाल, पवन सारस्वत, रामलाल नाई, लालसिंह राजपूत, रामेष्वर सुथार के साथ बडी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page