hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। बीकानेर में होने जा रहे कला, साहित्य व संस्कृति के महासंगम ‘बीकानेर कला महोत्सव’ को बीकानेर का भरपूर समर्थन मिल रहा है। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने भी बीकानेर कला महोत्सव का समर्थन किया है। महोत्सव संयोजक रोशन बाफना ने बताया कि विधायक व्यास ने पोस्टर प्रमोशन करते हुए महोत्सव के समर्थन में अपील की।

 

 

 

 

उन्होंने मायड़ भाषा राजस्थानी में बीकानेर को इस महोत्सव से जुड़ने का निमंत्रण दिया। व्यास ने कहा कि यह महोत्सव बीकानेर के कला, साहित्य व संस्कृति जगत के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें हर व्यक्ति को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। इस दौरान भाजपा पार्षद प्रदीप उपाध्याय, इंस्पेक्टर सुशीला विश्नोई, सेंट्रल जेल की जेलर शकुंतला व युवा नेता गोपाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

 

 

बता दें कि उपनगर गंगाशहर स्थित जैन कॉलेज ग्राउंड व हंसा गेस्ट हाउस में 15 से 17 मार्च तक बीकानेर कला महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसमें बीकानेर के गायक, वाद्य यंत्र वादक, नृतक, कवि, शायर, चित्रकार, मूर्तिकार, रंगकर्मी व हस्त-शिल्प कलाकारों सहित विभिन्न प्रकार की कलाओं से जुड़े लोग शिरकत करेंगे। महोत्सव के माध्यम से बीकानेर अपने जिले के हुनरमंदों, अपनी संस्कृति व साहित्य को जानेगा। महोत्सव में लाइव आर्ट, लिब्रा वर्ल्ड रिकॉर्ड, फूड कॉर्नर सहित विभिन्न सेगमेंट आकर्षण का केंद्र होंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page