hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीकानेर से देर रात लगभग 35 से अधिक युवा रायपुर के लिए रवाना होंगे। ये युवा रायपुर में होने वाली पुष्करणा समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता के हिस्सा लेने के लिए ट्रेन से रवाना होंगे।

 

 

आपको बता दें Pushkarna Premier League (Season 4) का आयोजन रायपुर में 29 दिसम्बर से 31 दिसंबर को होगा।  इस क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे भारत से पुष्करणा समाज के खिलाड़ी रायपुर पहुँच रहे है। इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा संख्या में हिस्सा बीकानेर पुष्करणा समाज के  खिलाडी लेने वाले है।

 

 

बीकानेर से रवाना होने वाले इस दल का नेतृत्व करने वाले बीकानेर के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाडी सुनील आचार्य ने हैलो बीकानेर को बताया की रायपुर पुष्करणा समाज लगातार पिछले 3 वर्षो से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। हर बार बीकानेर से काफी संख्या में खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जाते है। इस बार भी काफी संख्या में खिलाड़ी रायपुर चल रहे है।

 

इस दल में सुनील आचार्य के साथ राजेंद्र रंगा,  अनुराग उपध्याय,  अभिषेक हर्ष, चाँद भादाणी, योगेश किराडू, रवि ओझा, सुखदेव ओझा, विनीत व्यास, दाऊ पुरोहित, शंकर ओझा, गौरव देरासरी, पवन ओझा, रवि व्यास, प्रणव, योगेश पुरोहित, केशव, नवदीप, अंकित, अमित देरासरी, जशवंत, पुरुषोतम, तुषार भादाणी, अशोक जोशी, राजकुमार व्यास, विकास और राजेश ओझा सहित कई स्टार खिलाडी रायपुर जा रहे है।

 

रायपुर में इस प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओं ने हैलो बीकानेर को बताया की इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें हिस्सा लेगी प्रत्येक टीम के कुल 5 पांच मैच होंगे उसमें से टॉप चार टीमों के बीच सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। इस प्रतियोगिता के सभी मैच सोशल मीडिया पर लाइव दिखाई देंगे। इस आयोजन के दौरान रायपुर पुष्करणा समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page