hellobikaner.in

Share

बीकानेर/हनुमानगढ़ hellobikaner.in  बुधवार को हनुमानगढ़ प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व उनकी पत्नी डॉ मल्लिका नड्डा का विप्र फाउंडेशन परिवार द्वारा होटल राजवी पैलेस में नागरिक अभिनंदन किया गया एवं अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड पर स्थापित होने वाली भगवान परशुराम की प्रतिमा के बारे में एवं उसके जीर्णोद्धार के बारे में पूर्ण संपूर्ण जानकारी दी गई।

 

इस प्रोजेक्ट में भारत सरकार वह अरुणाचल प्रदेश सरकार का एमओयू हो चुका है। परशुराम कुंड का जीर्णोद्धार राज्य सरकार और भारत सरकार करवा रही है। वहां 51 फीट की परशुराम प्रतिमा लगवाने का कार्य विप्र फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में जॉन फर्स्ट -बी  की ओर से प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित, प्रख्यात पत्रकार व साहित्यकार  मधु आचार्य व धर्म नारायण जोशी द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

 

संस्थापक व  संयोजक सुशील ओझा ने इस प्रोजेक्ट की संपूर्ण जानकारी  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  को दी ।इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राधेश्याम  शर्मा “गुरुजी”, राष्ट्रीय संरक्षक राधेश्याम रंगा ,फाउंडेशन के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी विनोद अमन, दिनेश दाधीच, विमलेश शर्मा ,परमेश्वर शर्मा नवीन जोशी ,रवि शर्मा ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, एलडी बामनिया ,इंदु शेखर शर्मा, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष अश्वनी पारीक,गंगानगर के विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नामचीन पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य द्वारा रचित पुस्तको का भी विमोचन किया गया।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पारीक, युवा प्रकोष्ठ के कार्यवाहक अध्यक्ष गोपाल तिवारी,माधव शर्मा उपस्थित रहे।विफा द्वारा आयोजिय अभिनंदन समारोह के मंच का संचालन विष्णु पारीक ने किया।

परशुराम कुंड का विकास देश को जोड़ेगा – नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेपी.नड्डा ने अरुणाचल में भगवान परशुराम कुंड विकास में सहभागी बनने पर विप्र फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि परशुराम कुंड का विकास देश को जोड़ेगा। इससे हमें नई ऊर्जा और ओज मिलेगा। उन्होंने सम्पूर्ण मानवता को लेकर विप्र फाउंडेशन की सोच को भी सराहा। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के ईशान कोण अरुणाचल में 51 फ़ीट की भगवान परशुराम जी की प्रतिमा स्थापित करने का जो पुण्य कार्य विप्र फाउंडेशन करने जा रहा है, उससे देश को निश्चित रूप से सशक्त बनाने की ताकत मिलेगी। नड्डा बुधवार को हनुमानगढ़ में परशुराम कुंड को एक भव्य तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने पर केंद्र के प्रति आभार प्रकट करने के निमित विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में विप्र फाउंडेशन को केंद्र व अरुणाचल सरकार ने सहभागी बनाया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page