श्रीगंगानगर hellobikaner.in सृजन सेवा संस्थान की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले वार्षिक सम्मान की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष संस्थान के सभी सम्मान बाल साहित्य पर केंद्रित थे और वरिष्ठ साहित्यकारों के निर्णायक मंडल ने कुल आठ सम्मान के लिए नौ साहित्यकारों का चयन किया है। एक सम्मान दो साहित्यकारों को संयुक्त रूप से दिया जाएगा।
सृजन के अध्यक्ष डॉ. अरुण शहैरिया ‘ताइर’ ने बताया कि अध्यापक आनंद मायासुत की ओर से दिया जाने वाला ग्यारह हजार रुपए का माया-मोहन आलोक राजस्थानी सृजन सम्मान प्रख्यात साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ (बीकानेर) को दिया जाएगा। गोपीराम गोयल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विजयकुमार गोयल केसौजन्य से दिया जाने वाला ग्यारह हजार रुपए का गोपीराम गोयल सृजन कुंज सम्मान जयपुर की सावित्री चौधरी एवं हनुमानगढ़ के नरेश मेहन की सृजन कुंज में प्रकाशित बाल कहानियों पर संयुक्त रूप से दिया जाएगा।
इसी तरह हिंदी व राजस्थानी में सृजन पर इक्यावन सौ-इक्यावन सौ रुपए के दो सुरजाराम जालीवाला सृजन सम्मान समाजसेवी प्रहलादराय टाक की ओर से दिए जाते हैं। इस बार हिंदी के लिए अंजीव अंजुम (मथुरा) व राजस्थानी के लिए ओमप्रकाश तंवर (चूरू) को चुना गया है।
अंशुल आहुजा के सौजन्य से महिला साहित्यकार को दिया जाने वाला माता रामदेवी वागीश्वरी सृजन सम्मान मुंबई की संगीता सेठी को और रंगकर्मी भूपेंद्रसिंह के सहयोग से देय माता जसवंतकौर प्रोत्साहन सृजन सम्मान कांकरोली की कुसुम अग्रवाल को दिया जाएगा। संदीप-बॉबी अनेजा के सौजन्य से देय सुभाष अनेजा साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान भीलवाड़ा में वर्षों तक बाल वाटिका पत्रिका का संपादन करते रहे भैरुलाल गर्ग को और साहित्यकार योगराज भाटिया की ओर से गीता भाटिया आलोचना सृजन सम्मान भोपाल के डॉ. विकास दवे को दिया जाएगा। ये सभी सम्मान इक्यावन सौ-इक्यावन सौ रुपए की राशि के हैं। ये सम्मान कोविडकाल के बाद स्थिति सामान्य होने पर श्रीगंगानगर में आयोजित समारोह में दिए जाएंगे।
सृजन के सचिव कृष्णकुमार ‘आशु’ ने बताया कि इस बार निर्णायक मंडल में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मंगत बादल, गोविंद शर्मा, डॉ. विमला भंडारी एवं डॉ. नवज्योत भनोत शामिल थे।