बीकानेर hellobikaner.in जलदाय विभाग बीकानेर की लापरवाही का एक मामाला सामने आया है। शहर के मोहता चौक में बीकानेर टैंट हाउस स्थित दुकान के अंडरग्राउण्ड में काफी मात्रा में पानी पहुंच गया है। दुकान संचालक ने बताया कि जलदाय विभाग को एक दिन पहले ही इसकी सूचना दे दी गई थी। लेकिन अभी तक विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। पानी की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। जिससे काफी नुकसान हो रहा है।
दुकान संचालक ने बताया पानी से दुकान के अंडरग्राउण्ड में रखा टैंट का सारा सामान ख़राब हो रहा है। जलदाय विभाग को एक दिन पूर्व में इसकी सूचित करने के बावजूद भी अभी तक कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। दूकान के ठीक सामने एक बड़ा गड्डा हो रखा है जिसमें पानी भर गया है। सड़क के ठीक बीच में गड्डा हाने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दे इस दुकान के ठीक पास में ही गत महिने एक क्षतिग्रस्त मकान गिरा था जिससे काफी दिनों तो इस सड़क पर मकान का मलबा पड़ा हाने की वजह से यह मार्ग बंद रहा था।