Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in                                                                          अजमेर। राजस्थान में अजमेर पुलिस की विशेष टीम तथा पुलिस ने गेगल थानाक्षेत्र में हुयी हत्या का महज 48 घंटे में ही पर्दाफाश करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्रकुमार विश्नोई ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि ग्राम बुबानी निवासी शिवराज रावत ने 20 मई को थाने पर रिपोर्ट दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरहद गेगल स्थित होटल गोल्डन पर बरामद शव प्रभुसिंह (60) की है , जो शराब के सेवन का अभ्यस्त है और इसके लिये खाली शराब की बोतले और अन्य सामन बेचकर शराब के पैसे जुटाता है ।

 

 

 


पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक को आखिरी बार अभियुक्त हाल बुबानी निवासी सोनूसिंह (27) के साथ देखा गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से साक्ष्य जुटाकर सोनूसिंह से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने सच उगलकर अपराध कबूल लिया। उसने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में प्रभुसिंह ने उसके साथ खराब व्यवहार किया था, तभी से वह उसे सबक सिखाने के मूड में था। उस दिन शराब के लालच में आरोपी सोनू ने मृतक प्रभुसिंह को मोटरसाइकिल पर साथ लिया और मौका देखकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी सोनू मूलतः ग्राम अम्बा पीसांगन थाने का निवासी है और हाल बुबानी में रहकर मृतक के सम्पर्क में रहकर शराब सेवन का हमसफर बना हुआ था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page