हैलो बीकानेर न्यूज़ । पुलिस ने नोखा नगरपालिका चेयरमैन नारायण झंवर के साथ हुई मारपीट से सम्बंधित प्राप्त परिवाद पर दर्ज एफआईआर नम्बर 103/2019 की जांच पुलिस ने आरम्भ की । पुलिस अधीक्षक बीकानेर प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार व वृताधिकारी नोखा महमूद खां के निर्देषन में प्रषिक्षु वृताधिकारी मुकेष कुमार सोनी के नेतृत्व में थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा, देवेन्द्र कुमार कानि 1391, देवाराम कानि 567, अमृतलाल कानि 879, रामकल्याण कानि 1642 व कैलाष डीआर की एक विषेष टीम गठित कर मुल्जिमानो की तलाष पतारसी शुरू की गई ।
थाना नोखा क्षैत्र, जसरासर के कई स्थानों पर दबिष दी गई व मुखबीर मामूर किये गये सूचना संकलन कर टीम ने मुल्जिमानों की दस्तयाबी के प्रयास करते हुऐ नागौर के कोतवाली थाना क्षैत्र के हिराराम के घर दबिष दी गई जहां घर की तलाषी के दौरान भारी मात्रा में स्प्रीट, खाली पव्वे, ढक्कन, पैकिंग मषीन एवं शराब के कार्टून मिले जिसकी सूचना प्रषिक्षु वृताधिकारी मुकेष कुमार सोनी द्वारा जरिये फोन पुलिस अधीक्षक नागौर व वृताधिकारी नागौर को दी गई व उनके द्वारा इस सम्बन्ध में मौके पर पृथक से कार्यवाही की गई ।
इसी दौरान हिराराम से सघन पूछताछ करने पर उसने बताया कि नोखा प्रकरण के मुल्जिम नागौर आये हुऐ है जिन्होने मुझे टेलिफोन से बताया था कि हम अमरसिंह कॉलोनी सर्किट हाउस के सामने नागौर रूके हुऐ है। अंततः उक्त प्रकरण के तीन वांछित आरोपी 01 लक्ष्मण पुत्र पूनमचन्द जाति जाट उम्र 26 वर्ष निवासी जाट धर्मषाला के पीछे भगतसिंह कॉलोनी नोखा, 02 राकेष बिषनोई पुत्र रामप्रताप जाति बिषनोई उम्र 30 वर्ष निवासी रोडा हाल हरिराम जी मन्दिर के पास वार्ड नम्बर 34 नोखा, 03 भागीरथ उर्फ छोटूदादा पुत्र सुगनाराम जाति ब्राहम्ण उम्र 32 वर्ष निवासी सेवडी पीएस श्रीबालाजी जिला नागौर हाल किरायेदार राठी पम्प के पीछे नोखा जिला बीकानेर को उक्त स्थान से दबिष देकर दस्तयाब किया जाकर पुलिस थाना नोखा लाया गया ।
उक्त मुल्जिमानो को बाद अनुसंधान व पूछताछ कर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 24 घंटे के भीतर ही गिरफतार किया गया । उक्त प्रकरण में प्रषिक्षु वृताधिकारी मुकेष कुमार सोनी व कानिस्टेबल देवेन्द्र कुमार 1391 के विषेष प्रयास रहे जिन्हे एसपी द्वारा सराहनिये कार्य करने पर पुरस्कृत किया जा रहा है। अन्य वांछितो की तलाष पतारसी जारी है एवं पृथक पृथक टीमों का गठन कर दबिषे दी जा रही है ।