जयपुर hellobikaner.in राजस्थान सरकार पर REET पेपर लीक मामले को लेकर लगातार विपक्ष हमला कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनीया ने इस मामले पर कहा की रीट की परीक्षा में जो हुआ वो ‘भूतो ना भविष्यति,’ राजस्थान के नौजवानों के सपनों के साथ कुठाराघात हुआ है।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा की परीक्षाओं की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं उसकी पवित्रता हर संदेह से परे होनी चाहिए। इसलिए यह बहुत ही चिंताजनक है कि जाँच एजेंसियों ने REET पेपर लीक मामले में शिक्षा संकुल को ही संदेह के घेरे में ला खड़ा किया है। REET परीक्षा में उजागर हुआ आपराधिक भ्रष्टाचार स्तब्ध कर देने वाला है। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार संघर्ष कर रहे छात्रों की सहायता के लिए कोई कदम नहीं उठा रही। राजस्थान सरकार परीक्षा संस्थाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने में असफल रही है। अब अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए CBI जैसी सर्वोच्च संस्था द्वारा जांच ही एकमात्र विकल्प है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की राजस्थान सरकार ने जिस प्रकार से भनक लगते ही जो एक्शन लिया, एसओजी को जिम्मेदारी सौंपी, उस एसओजी ने मैं समझता हूं कि बहुत कम समय के अंदर वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं थी। तो एसओजी के काम को एप्रिशिएट करना चाहिए।
गहलोत ने कहा की कल नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी एसओजी की जांच को वेलकम किया है। तो मैं समझता हूं कि थोड़ा इंतजार करें क्योंकि हमने भी एक्शन किए हैं। हर व्यक्ति की जिंदगी में हर गलती कीमत मांगती है हर क्षेत्र में और इसलिए जिसने गलती की है उसको कीमत चुकानी पड़ेगी।