Share

बीकानेर । सूचना प्रौद्योगिकी की मदद से चाइनीज मांझे पर प्रभावी रोक लगाने के लिए अभय कमांड सेंटर की भी मदद ली जाएगी। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि चाइनीज मांझे के इस्तेमाल के दुष्प्रभावों को देखते हुए इस पर रोक लगाने में तकनीक का प्रयोग भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शहरवासी बड़े स्तर पर इस सम्बंध में कार्यवाही के लिए मिले हैं। इसे देखते हुए शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज के जरिए मांझे की बिक्री और पंतगबाजी पर भी नजर रहेगी। विशेष गश्ती दल व बोगस ग्राहक विभिन्न दुकानों पर पहुंचेंगे और वहां बिक रहे मांझे की जांच करेंगे।

जिला कलक्टर ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति चाइनीज मांझे का प्रयोग कर पंतग उड़ाते हुए पाया गया तथा चाइनीज मांझा बिक्री करने वाले दुकानदारों पर नियमों के तहत कार्यवाही होगी। गौरतलब है कि इस सम्बंध जारी आदेश में चाइनीज मांझा अथवा धातु से बने मांझे के उपयोग बिक्री,  पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध आम जन जीवन व पक्षियों की सुरक्षा, विद्युत की हाई टेंशन लाइनों से दुर्घटना रोकने की दृष्टि से लगाया गया है। आदेश की अवहेलना करने वाले पर भारतीय दंड संहिता के अनुसार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह न्यूज़ भी पढ़े :

गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव

About The Author

Share

You cannot copy content of this page