Share

बीकानेर। बीकानेर में श्री अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद व पुष्टिकर खेलकूद आयोजन समिति के तत्वावधान में पुष्करणा चैलेंज कप 4 का आगाज आज स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में सुबह 11: 30 बजे हुआ।

 

जबरदस्त आतिशबाजियों के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में हुआ। सभी खिलाड़ियों ने मैच से पहले राष्ट्र गान गाया। आयोजकों द्वारा सभी खिलाड़ियों को लोअर और टी शर्ट दी गई।

 

आयोजन समिति ने बताया की आज एक मैच खेला गया जिसमें फलोदी ने सरदारशहर को हरा दिया। सरदारशहर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में सात विकेट खोकर 114 रन बनाए। फलोदी की टीम ने यह लक्ष्य छह विकेट खोकर हासिल कर अपना पहला मैच जीत लिया। फलोदी के गिरीश पुरोहित इस मैच मैन मैन ऑफ द मैच रहे।

इस मैच के दौरान मुख्य अथिति के रूप में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, केन्नु कल्ला, राजेश चूरा, शिवानंद छंगाणी ( स्व: श्री बलदेव दत्त छंगाणी, छंगाणी कुटीर परिवार) व आनंद जोशी रहे।

 

https://www.youtube.com/live/X8PSLFAkm-g?si=o9W8g1A85isXX8ZL

 

कल प्रतियोगिता का दूसरा मैच पुष्करणा एकेडमी बीकानेर और श्री डूंगरगढ़ के बीच सुबह 10 बजे खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 13 जनवरी को दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।

 

पूरी प्रतियोगिता के दौरान पुष्करणा स्टेडियम में साउंड सिस्टम की व्यवस्था बीकानेर के जाने माने साउंड सिस्टम सुरेंद्र साउंड द्वारा की जाएगी। सभी मैचों में अंपायर की भूमिका वीरेंद्र चावला और उनकी टीम की रहेगी। आयोजन कमेटी में राकेश देरासरी, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, जय किशन देरासरी, बलदेव देरासरी, विराट सागर व पुखराज भादाणी रहेंगे।

 

आयोजकों ने बताया की प्रतियोगिता के सभी मैच Pushkarna chhalange Cup नाम के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता टीम के साथ बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमेन व मैन ऑफ द सीरिज का खिताब भी दिया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page