Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com दिनांक 10 सितंबर को कैलाश अग्रवाल ने श्रीगंगानगर पुलिस थाना जवाहर नगर पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश कर बताया दिनांक 07 सितंबर को रात्रि समय 9.30 पीएम पर मेरे मोबाईल पर व्हाटसएप नम्बर 9461109200 पर व्हाटसएप नम्बर +60179312937 से व्हाटसएप कॉल आई।

 

जिसने अपने आप को गोल्डी बराड का आदमी बताते हुए 10 लाख रूपये की मांग की तथा नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद उस नम्बर से बार-बार कॉल व मैसेज व्हाटसएप कर फिरोती की मांग की जान से मारने की धमकी दी जा रही था। रिपोर्ट पर मुदकद्मा नम्बर 412/2022 धारा 386, 387 भादस दर्ज कर अनुसंधान पवन कुमार उनि द्वारा शुरू किया गया।

इस मामले में अरविन्द बैरड वृत्ताधिकारी शहर श्रीगंगानगर के सुपरविजन में नरेश कुमार पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहरनगर, कुलदीप चारण थानाधिकारी थाना सदर, पवन कुमार उप निरीक्षक, कश्यपसिंह उनि प्रथारी डीएसटी, सुरेन्द्र ज्याणी एएसआई, सुनील कुमार एससी, अश्वरी कुमार निर्मल कुमार राकेश कुमार चरणसिंह की टीम गठित की गई।

 

पुलिस द्वारा गठित टीम ने प्रकरण दर्ज होने के दो घंटे के दौरान तकनीकी साक्ष्य संकलित करते हुए फिरोती की डिमांड करने वाले आरोपीगण, अक्षय कुमार, तरूण कुमार व हंसराज को फिरोती की डिमांड में प्रयोग किये गये मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया।

 

आरोपीगण से प्रारम्भिक पूछाताछ में आरजू बिश्नोई निवासी राजावाली अबोहर पंजाब के साथ मिलकर उसके दिशा निर्देश में गोल्डी बराड का नाम प्रयोग करके शहर के व्यापारियों को व्हाटसएप में वर्चुअल नम्बर से कॉल करके लाखों रूपये की फिरोती की डिमांड करना बताया है। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page