श्रीगंगानगर। दिल्ली सरायरोहिल्ला से रवाना होकर श्रीगंगानगर के रास्ते बीकानेर जाने वाली दिल्ली सरायरोहिल्ला बीकानेर ट्रेन का मंगलवार सुबह पंजाब में पंजकोसी के पास पॉवर फेल हो गया। यह ट्रेन सुबह 7.35 बजे श्रीगंगानगर पहुंचती है तथा करीब बीस मिनट तक यहां ठहराव के बाद ट्रेन को बीकानेर रवाना होना होता है, लेकिन मंगलवार को ट्रेन करीब चार घंटे से भी ज्यादा लेट हुई। सुबह 11.34 बजे यह ट्रेन श्रीगंगानगर पहुंची तथा सुबह पौने बारह बजे बीकानेर के लिए रवाना किया गया । ऐसे में इस रेल मार्ग के यात्री खूब परेशान हुए।
पंजाब में अबोहर से रवाना होने के बाद हुआ पॉवर फेल
इस ट्रेन को सुबह पौने छह बजे अबोहर पहुंचना होता है। यह निर्धारित समय पर अबोहर पहुंची तथा वहां से श्रीगंगानगर की तरफ रवाना हुई। करीब पंद्रह मिनट तक चलने के बाद गांव पंजकोसी के पास रेल का इंजन फेल हो गया। ऐसे में बठिंडा से पॉवर मंगवाया गया। सुबह साढ़े दस बजे तक यह पंजकोसी स्टेशन पर ही थी। इसके बाद इसे वहां से रवाना किया गया।
रेलों पर पड़ा असर
इस रेल का पॉवर फेल होने से यह अबोहर और श्रीगंगानगर के बीच रेल ट्रैक पर खड़ी रही। अबोहर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे अबोहर में कुछ रेलों के संचालन पर असर पड़ा है। वहां इस ट्रैक पर चलने वाली कुछ रेलों को अबोहर में रोक लिया गया। ऐसे में पंजाब के यात्री परेशान हुए। वहीं फिरोजपुर से श्रीगंगानगर की ओर आने वाली फिरोजपुर-श्रीगंगानगर ट्रेन पर इस ट्रेन के पॉवर फेल का असर पड़ा।
पशु ट्रेन के आगे आने से हुई परेशानी
इस ट्रेन के आगे मंगलवार सुबह पशु आने के बाद परेशानी हुई। श्रीगंगानगर स्टेशन मास्टर डीके त्यागी ने बताया कि ट्रेक पर पशु आने के बाद पॉवर फेल हुआ और रेल को आगे ले जाने के लिए पॉवर की जरूरत पड़ी। नया इंजन मंगवाने के लिए बठिंडा संपर्क किया गया। वहां से गिदड़बाहा से ट्रेन को नया पॉवर उपलब्ध करवाया गया।
इस मार्ग पर हुई परेशानी
ट्रेन में देरी से यात्री खूब परेशान हुए। श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर यात्री इंतजार करते रहे वहीं इससे आगे के श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, जैतसर, रायसिंहनगर, सूरतगढ़, महाजन, लूणकरणसर के यात्रियों को देर तक रेल के लिए परेशान होना पड़ा। बेहद जरूरी काम से इस मार्ग पर जाने वाले लोगों को बसों से यात्रा करनी पड़ी। वहीं दिल्ली से श्रीगंगानगर की ओर आए यात्रियों को भी देर तक ट्रेन में परेशान होना पड़ा।