हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। पुष्टिकर शैक्षणिक व खेलकूद आयोजन समिति के तत्वावधान में स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित हो रहा पुष्करणा चैलेंज कप में आज दो मैच खेले गए।
पहला मुकाबला बीजीजी लिटिल चैंप और वीरदल के बीच खेला गया। वीरदल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 135 रन बनाए जिसमें सचिन बीजीसी ने सर्वाधिक 42(16) रनों का योगदान दिया। 136 रनों का पीछा करने उतरी बीजीसी लिटिल चैंप ने 15.3 ओवरों में जीत हासिल कर ली। बीजीसी के श्रीकांत ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 55(36) रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्रीकांत को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
दूसरा मैच बीजीसी सीनियर और पुष्करणा यंग स्टार के बीच खेला गया। बीजीसी सीनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 10 विकट गंवाकर मात्र 86 रन ही बनाए। बीजीसी सीनियर के नवदीप छंगाणी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सावर्धिक 29 रन बनाए। पुष्करणा यंग स्टार ने 12.4 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली। केशव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज के मैचों का उद्घाटन डॉक्टर राहुल हर्ष, हेमंत सर, मदन गोपाल पुरोहित, रमेश जी व्यास, नारायण जी व्यास, अशोक जी पुरोहित, पंडित विमल ओझा और संस्था के संरक्षण महेंद्र जी व्यास के द्वारा हुआ संस्था के राकेश देराश्री और बलदेव देराश्री ने सबका आभार प्रकट किया।
आयोजकों ने बताया की कल से क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होने जा रहे है। कल भी दो मैच खेले जायेंगे। पहला मुकाबला द्वारिकाधीश एलेवल और पुष्करणा यंग स्टार के बीच खेला जाएगा तो दूसरा मैच पुष्करणा एकेडमी और माजीसा इलेवन के बीच खेला जाएगा।