Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। पुष्टिकर शैक्षणिक व खेलकूद आयोजन समिति के तत्वावधान में स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित हो रही पुष्करणा चैलेंज कप सीजन 4 में आज दो मैच खेले गए।

 

 

पहला मैच दोस्ती क्लब और कृष्णा क्लब के बीच खेला गया। दोस्ती क्लब ने टॉस जीतकर कप्तान दिनेश पुरोहित ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कृष्णा क्लब निर्धारित 16 ओवरों में 10 विकट गवांकर मात्र 78 रन ही बना पाई। दोस्ती के गोपाल बिस्सा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। 79 रनों का पीछा करने उतरी दोस्ती क्लब ने 4 विकेट गवांकर 12 ओवरों में मैच जीत लिया। दोस्ती के गणेश व्यास ने 24 रनों का योगदान दिया।

दूसरा मैच बाबा रामदेव क्लब और माजीसा इलेवन के बीच खेला गया। बाबा रामदेव क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.4  ओवरों में 10 विकेट खोकर 97 रन बनाए। दीपक ओझा ने 25 रनों का योगदान दिया। 98 रनों का पीछा करने उतरी माजीसा इलेवन ने 15 ओवरों में 8 विकेट गवांकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। राजेश रंगा को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।

आज के मुख्य अथिति के रूप में सत्यप्रकाश आचार्य, आरती आचार्य, संजय आचार्य, डॉक्टर राहुल व्यास, जयनारायण बिस्सा पत्रकार, सुरेंद्र व्यास, बटुक छंगाणी एवम महेंद्र व्यास उपस्थित हुए।

आयोजकों ने हैलो बीकानेर को बताया की कल दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच बीजीसी जूनियर और वीरदल के बीच तो दूसरा मैच बीजीसी सीरियर पुष्करणा यंग स्टार के बीच खेला जाएगा।

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page